logo

​रामगढ़ क्षेत्र में कई स्थानों पर बालू का खनन, प्रशासन बेखबर

दुमका। रामगढ़ थाना क्षेत्र में खनन विभाग के उदासीनता के चलते बालू खनन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है   बालू माफिया मनमानी ढंग से अपनी मनचाही जगह पर बालू डंप कर अपना बालू का अवैध धंधा शुरू कर देते हैं।     

गौरतलब है की रामगढ प्रखंड में बालू का अवैध धंधा बहुत पहले से बिना किसी रोकटोक के चल रहा है  पहले थोड़ा पुलिस का भय रहता था  *लेकिन जब से पुलिस कार्रवाई सरकार द्वारा रोकी गई हैं तब से यह धंधा जोड़ पकड़ लिया है।* बताते चलें कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाढी गांव के समीप कई जगहों पर अवैध रूप से बालू का भंडारण की गई है। जानकारी के अनुसार अवैध रूप से चल रहे खनन के मामले में गाड़ी को पकड़ने पर मामला खनन विभाग तक पहुंचती है और वहां से किसी लंबे हाथ वाले की मदद से गाड़ी छुड़ाने मे माफिया सफल हो जाते है और बाद मे माफिया पुनः उसी धंधे में लग जाते हैं। 

144
14688 views