logo

A.P.GARG पब्लिक स्कूल खरखौदा के 3 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान पाया।

ए.पी.गर्ग पब्लिक स्कूल खरखौदा के 3 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान पाया।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

TALLENTEX परीक्षा - 2024 में ए . पी . गर्ग पब्लिक स्कूल, खरखौदा के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

एलन टैलेंटेक्स परीक्षा के 10 वें संस्करण का परिणाम जारी हुआ। इस परीक्षा में 3.41 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में ए . पी . गर्ग पब्लिक स्कूल के छात्र हर्ष, दीपांशु, व छात्रा भूमिका ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया।

टैलेंटेक्स के रीजनल हेड अनुराग ने परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह में तीनों विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

वहीं मैरिट में आने वाले छात्रों हर्ष, दीपांशु, भूमिका, हर्षित, रिशा, लक्ष्य, सूर्यांश, स्वेता, चेतना, निकिता, सर्वेश, गुरमीत, लव व पूजा को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एलन टैलेंटेक्स के रीजनल हेड अनुराग ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा की इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करना आसान नही है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों हर्ष, दीपांशु , भूमि व अन्य मैरिट में आने वाले विद्यार्थीयों को बधाई दी।

इस अवसर पर अनुराग ने ए . पी . गर्ग पब्लिक स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानाचार्या ने उन्हे बताया कि स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करते रहते हैं।

इन प्रतियोगी परीक्षाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस उपलब्धि पर परीक्षा प्रतियोगिता की इंचार्ज सबिता को सील्ड देकर सम्मानित किया।

ए . पी . गर्ग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहनलाल गुप्ता ने अनुराग के स्कूल आने व विद्यार्थीयों को सम्मानित करने पर उनका धन्यवाद किया।

639
14220 views