logo

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में - इमर्जिंग ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-2024 विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आज प्रारंभ हुई।



महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में आयोजक टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान और कौशल का लाभ प्रतिभागियों को शिक्षण एवं शोध कार्य में मिलेगा।

यह कार्यशाला केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की क्यूरी योजना के तहत प्रायोजित है। कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यशाला की कन्वीनर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रियंका ने स्वागत संबोधन किया और कार्यशाला की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम निदेशक तथा इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के डीन प्रो विजय नेहरा ने अपने संबोधन में इस प्रकार के कार्यक्रम को विद्यार्थियों के व्यवहारिक एवं गुणवत्तापूर्ण ज्ञान प्राप्ति में सहायक बताया।


बतौर की-नोट स्पीकर गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. वीरेंद्र पी विश्वकर्मा ने ऑनलाइन मोड में इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेम चेंजर साबित हो रहा है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ व मूल अवधारणा की जानकारी देते हुए उदाहरणों के माध्यम से विभिन्न मॉडल की जानकारी दी। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभदायक व हानिकारक पहलुओं पर भी चर्चा की।

दूसरे सत्र में बतौर वक्ता, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की प्रो सुचेता उपाध्याय ने कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस के हालिया रुझानों के बारे में बताया। दोपहर बाद के सत्र में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, मुरथल की प्रो मृदुल चावला ने डेटा विश्लेषण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यशाला की कन्वीनर तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सोनल ने आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यशाला में प्रो अजित सिंह, डॉ हरेंद्र, डॉ सुनील सांगवान, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ आशा, डॉ सुदेश, डॉ सुनीता, डॉ मंजू, डॉ राजेंद्र, डॉ कृष्ण सहित शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में लगभग 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

0
716 views