logo

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम-एसएसपी ने बैठक ली, निष्पक्ष व नकलविहीन रूप से परीक्षा कराने के निर्देश

मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-2024 की आगामी 22 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया। सीसीएसयू में आयोजित बैठक में डीएम दीपक मीणा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में कोई व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापक और अन्य अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से परीक्षा में ड्यूटी करें। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराएं।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व रिजर्व समेत परीक्षा ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा परीक्षा के दौरान पुलिस बल की कोई कमी नहीं रहेगी। डीआईओएस प्रथम राजेश कुमार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर अब तक की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

बैठक में एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, डायट प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह के साथ साथ एसडीएम व एसीएम आदि भी मौजूद रहे।

8
2411 views