logo

श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने जीता फाइनल मुकाबला।

अलीगढ(उप्र)


श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने जीता फाइनल मुकाबला।

पेफी अलीगढ चैप्टर के तत्वाधान में चल रही श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में चल रही श्री राजेन्द्र सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में निम्न ने प्रतिभाग किया जिसमें गोल्डमाइन कान्वेंट स्कूल और न्यू सनशाइन पब्लिक स्कूल टीम शामिल रही ।सभी मुकाबले शानदार रहे ।फाइनल मुकाबले में श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया और खिलाड़ियों को खेल के प्रति खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया खिलाड़ियों में खेल के साथ शिक्षा की भी जरूरत है ।
टॉस श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने जीता ।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए ।जिसमे अभय कुमार 33 रन ,भानु प्रताप सिंह 28 रनो का योगदान दिया।गेंदबाजी करते हुए गोल्डमाइन कान्वेंट स्कूल की ओर से शाहिल ने 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डमाइन कान्वेंट स्कूल की टीम 8 ओवर में 64 रन ही बना सकी जिसमे कुणाल 43 रनो का योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की ओर से यथार्थ 2 विकेट ,अनंत प्रताप सिंह ने 2 विकेट लिए।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने ये मैच 14 रनो से जीत लिया। पेफी के द्वारा निरंतर प्रयास है कि खेलो को आगे बढ़ाना जिससे कि खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि और उनकी प्रतिभा को एक बड़े स्तर तक ले कर जाए।पेफी अलीगढ जिले में ऐसा ही एक मुक़ाम खिलाड़ियों के दे रही है ।उत्तर प्रदेश पेफी की कोर्डिनेटर नंदनी रावत जी का बड़ा योगदान है जो निरंतर खेल को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है।
इस मौके पर कोच रिंकू दीक्षित , पुष्वेन्द्र राजपूत ,तरुन कुमार (न्यू सनशाइन स्कूल) तरुन उपाध्याय ,यश वर्मा आदि मौजूद रहे।

0
100 views