logo

जेपी अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली मझौली में धूमधाम से पहली बार मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस l

जेपी अमिलिया मझौली में धूमधाम से पहली बार मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस l

26 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को जेपी अमिलिया वेंचर लिमिटेड कोयला खदान मझौली थाना बरगवां जिला सिंगरौली में कार्यरत कार्यरत सैकड़ो कर्मचारी श्रमिकों ने देशभक्ति और एकता की भावना के साथ 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगठन अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली जिला सिंगरौली के महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सभी कर्मियों एवं मजदूर साथियों तथा विस्थापितों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी l ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बतौर अपने उद्बोधन में श्री नरेंद्र मिश्रा ने कोयला, ऊर्जा, आत्मनिर्भरता ,के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कंपनी की राष्ट्र के विकास में भूमिका एवं योगदान पर प्रकाश डाला, तथा सभी मजदूर, कर्मचारियों को श्रम कानून की जानकारी दिए l
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विद्यासागर बैस ने कोयला खदान मझौली कंपनी प्रबंधन द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु सीएसआर अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया l तथा मजदूर, कर्मचारी एवं विस्थापितों की हजारों की संख्या में उपस्थित जनों से सहयोग की अपील किया l
कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली के वरिष्ठ समाजसेवी व संगठन के संरक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाठक उर्फ दरोगा पाठक ग्राम बांधl ने कई गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में में अपनी उपस्थिति पश्चात मझौली में मुख्य अतिथि बतौर सभा को संबोधित करते हुए सभी उपस्थित विस्थापितों कर्मचारी एवं मजदूरों को जो उनकी वर्षों से समस्याएं उत्पन्न है शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया, तथा सभा के मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कहा कि वर्ष 2006 से आज दिनांक तक जेपी अमिलिया वेंचर अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान मझौली प्रबंधन द्वारा श्रमिकों एवं कर्मचारियों को केंद्रीय वेतनमान व वेतन पारिश्रमिक ना देकर स्टेट राज मध्य प्रदेश का वेतनमान तथा मजदूरी दे रहा है जो अन्याय पूर्ण हैl तथा लगभग 6oo से 700 मजदूर जो उद्योग में विस्थापित कार्य कर रहे हैं उनको अभी तक रेगुलर नहीं किया गया है इस पर सभी को जल्द से जल्द स्थाई करने का आश्वासन दियाl कार्यक्रम का संचालन अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली के अध्यक्ष विद्यासागर बैस ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बांध के उपसरपंच राम गोपाल बैंस मझौली क्षेत्र के समाजसेवी सीएस सिंह चंदेल, गणेश प्रसाद बैस, सुदामा प्रसाद तिवारी मझौली के पूर्व सरपंच बृजेंद्र साकेत समाजसेवी विजय कुमार तिवारी तथा संगठन के क्रमशः पदाधिकारी लाल कुमार बैंस, रामदास बैंस, सुरेंद्र प्रसाद बैस, जयप्रकाश बैस, लवलेश प्रसाद बैस, शिवनारायण बैस, अशोक कुमार बैस, राधेश्याम बैस, भगवान दास बैस, राजकुमार बैस, श्याम बिहारी बैस, सुनील कुमार बैस, कुंज बिहारी बैस, महेश कुमार सेन, शिवेंद्र कुमार बैस, भैया लाल बैस, सूरज कुमार बैस, तथा मझौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत के प्रधान सरपंच श्यामले प्रसाद पनिका आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखें तथा संगठन को सहयोग करने की अपील कियाl

25
10368 views