logo
logo
(Trust Registration No. 393)
aima profilepic
Lavlesh Singh Bais
           Members of Aima Media
  And News reporter singrauli district
     APNA Pradesh news channel

कलेक्टर सिंगरौली के निर्देश पर एसडीएम देवसर ने बुलाया 58 सूत्री माग पत्र पर प्रबंधन एवं श्रमिक संगठन को

सिंगरौली बैढ़न अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली जिला सिंगरौली के महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वास्तव में जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड अमेलिया नॉर्थ कोल माइंस मझौली जिला सिंगरौली में मध्य प्रदेश ही नहीं संपूर्ण भारत में एक ऐसा जेपी ग्रुप मझौली है जहां सबसे अधिक मजदूरों एवं कर्मचारियों विस्थापितो का शोषण 16 वर्ष से लगातार हो रहा है श्रमिकों एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय तथा उनके मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है जिस पर अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली के संरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक उर्फ दरोगा पाठक जो संगठन के संरक्षक हैं तथा विद्यासागर बैसअध्यक्ष तथा महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में 58 सूत्री माग पत्र दिनांक 1 सितंबर 2023 को प्रबंधन एवं जिला प्रशासन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक तथा उपखंड मजिस्ट्रेट देवसर व थाना बरगवां को सूचित किया था जिस पर प्रबंधन ने संगठन के साथ 58 सूत्री मग पत्र पर सौहार्द पूर्ण वातावरण में चर्चा न करने पर दिनांक 15 सितंबर 2023 को प्रबंधन के गेट के सामने 10 घंटे लगातार क्रमिक अनशन चला जिस पर कलेक्टर सिंगरौली के निर्देश पर एसडीएम देवसर तथा तहसीलदार श्री दीपक सिंह व पुलिस के अधिकारी टी आई आर पी सिंह मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह का समय संगठन से प्राप्त कर आंदोलन भारी वर्षा के बीच समाप्त कराया तथा एसडीएम देवसर ने अपने पत्र क्रमांक 867 दिनांक 16 सितंबर 2023 को प्रबंधन जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड अमेलिया नॉर्थ कोल माइंस मझौली को तथा अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली के महामंत्री को पत्र जारी कर 20 सितंबर 2023 को उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय देवसर में ज्ञापन से संबंधित बिंदुओं का निराकरण किया जाने हेतु बैठक लिया जाना नियत किया गया है उक्त बैठक में एसडीएम देवसर ने तहसीलदार देवसर एवं बरगवां तथा एसडीओपी सिंगरौली तथा टी आई बरगमा के साथ प्रबंधन रजनीश गौर तथा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार पाठक विद्यासागर बैस महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्रा को 58 सूत्री मार्ग पद पर चर्चा का समय निहित आमंत्रित किया गया है संगठन के महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि श्रमिक संघ अमेलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेडिंग कांग्रेस मझौली जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश जोकि श्रमिक हित में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा प्रबंधन एवं श्रमिकों के मध्य सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्मित रहे तथा औद्योगिक शांति औद्योगिक क्षेत्र में कायम रहे उक्त प्रयास हमेशा से करती है और 16 वर्ष से लगातार मझौली क्षेत्र के विस्थापित भू स्थापित एवं अन्य श्रमिक मजदूर कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर तथा अपने मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने हेतु पीड़ित एवं असुरक्षित है तथा प्रबंधन द्वारा कर्मी मजदूरों कर्मचारियों को वर्षों से श्रमिकों को तंग करने और शोषण को प्रोत्साहित किया है जबकि भारत के संविधान में प्रत्येक श्रमिक एवं प्रत्येक को प्राण स्वतंत्रता और दैहिक सुरक्षा का अधिकार है तथा प्रत्येक मजदूर कर्मचारियों को अपने हितों के संरक्षण के लिए व्यवसाय संघ बनाने और उनमें सम्मिलित होने का अधिकार अनुच्छेद 23 में दिया गया है इसके बावजूद भी भारत में सबसे अधिक जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड अमेलिया नॉर्थ कोल माइंस मझौली में है जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए यदि आप मान्यवर जिला कलेक्टर जिला दंडाधिकारी कार्यालय सिंगरौली में यह बैठक आयोजित करें तो और अच्छा श्रमिक मजदूरों के लिए हितकर होगा फिर भी आपके प्रयास से एसडीएम देवसर द्वारा जो आमंत्रित 58 सूत्री मांग पत्र पर निराकृत हेतु किया गया है उसके लिए संगठन आभार व्यक्त कर रहा है।

..........
10
1672 views    0 comment
1 Shares

अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली का क्रमिक आंदोलन 10 घंटे बाद एसडीएम देवसर के प्रतिनिधित्व तहसीलदार के लिखित आश्वासन पर एक सप्ताह के लिए स्थगित

दिनांक 1 सितंबर 2023 को महाप्रबंधक जेपी पावर वेंचर्स अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान मझौली जिला सिंगरौली को संगठन अमेलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली द्वारा 58 सूत्री मांग पत्र सोप था तथा दिनांक 8 सितंबर 2023 को कलेक्टर सिंगरौली जिला दंडाधिकारी से संगठन पदाधिकारी के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण पर चर्चा हुई की 14 सितंबर तक मझौली क्षेत्र के विस्थापितों की गंभीर समस्याएं तथा मजदूर कर्मचारियों की 16 वर्ष से गंभीर समस्याओ पर चर्चा कर त्रिपक्षी वार्ता के माध्यम से निराकृत करावे जिस पर जिला दंडाधिकारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार जी ने मझौली क्षेत्र के विस्थापितों और मजदूर कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए एसडीएम देवसर को हड़ताल को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया क्योंकि आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को एसडीएम देवसर चुनावी कार्य से जबलपुर चले जाने से एसडीएम के प्रतिनिधि तहसीलदार देवसर दीपक सिंह जी द्वारा तथा टी आई बरगामा श्री आर पी सिंह के नेतृत्व में लिखित आश्वासन पर एक सप्ताह का समय मांगा और तहसीलदार ने कहा कि एसडीएम कोर्ट देवसर में प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से न्यायालय में तलब कराया जाएगा तथा संगठन के सभी पदाधिकारी को आमंत्रित कर बिंदु क्रमांक 1 से 58 तक विधिवत चर्चा कर समस्या का निदान कराया जाएगा एसडीएम प्रतिनिधि तहसीलदार दीपक सिंह द्वारा लिखित में एक सप्ताह का समय मांगा तथा 23 सितंबर 2023 के पूर्व 58 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा का निदान कराया जाएगा यह आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को प्रातः 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक भारी वर्षा के बीच अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कार्यालय के सामने रोड पर लगभग 200 मजदूर कर्मचारियों ने धरना दिया तथा सैकड़ो विस्थापित व्यक्ति मौजूद रहे संगठन के संरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक उर्फ दरोगा पाठक के नेतृत्व में क्रमिक आंदोलन 11 लोगों को माला पहनकर प्रारंभ हुआ तथा 10 घंटे लगातार कार्मिक आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चला अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली जिला सिंगरौली के महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने 58 सूत्री मांग को पढ़कर सभी विस्थापित तथा विस्थापित मजदूर एवं कर्मचारियों को बिंदुवार अवगत कराया तथा शासन एवं जिला प्रशासन तथा प्रबंधन से मांग रखी की 16 वर्ष से लगातार कार्य कर रहे मजदूर एवं कर्मचारियों को आज दिनांक तक जहां सेंट्रल श्रम कानून प्रभावशील है तथा केंद्रीय का वेजेस न्यूनतम दर से भुगतान श्रमिक मजदूरों को किया जाना चाहिए वह प्रबंधन द्वारा ना देकर स्टेट का न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है जो विधि के विपरीत है तथा 16 वर्ष से कोल माइंस में कार्य कर रहे मजदूर कर्मचारियों को ना तो कंपनी द्वारा परिचय पत्र दिया गया और ना ही कंपनी द्वारा नियुक्त पत्र दिया गया और ना ही कंपनी द्वारा वेतन पर्ची दी गई तथा लगभग 400 मजदूरों को लेस पेमेंट 16 साल से अभी तक किया गया है उसे एरियाज के साथ सभी मजदूर कर्मचारियों को किए गए लेस पेमेंट का भुगतान तत्काल कराया जाने की मांग किया तथा जिन कर्मचारियों को खदान संस्थान में कार्य करते 240 दिन बीत गया उन्हें तत्काल कोल माइंस मझौली में स्थाई नियुक्त आदेश जारी किया जाए तथा 2014 से अब तक स्थाई कर्मचारी मानकर जहां लाखों रुपए प्रति मजदुर को लेस पेमेंट किया गया है एरियाज के साथ भुगतान कराया जाए उक्त मांग पत्र पर एसडीएम के प्रतिनिधि तहसीलदार दीपक सिंह जी ने लगभग 200 मजदूर कर्मचारियों के बीच में सभी को संबोधित करते हुए कहा है कि आपकी जायज मांग है कोई गलत मांग नहीं है प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से अवगत कार्यालय में बुलाकर संगठन प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की जावेगी और समस्या का निधन कराया जाएगा तथा तहसीलदार ने आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध किया जिस पर संगठन के अध्यक्ष विद्यासागर बैस तथा संगठन के संरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक और संगठन के दर्जन पदाधिकारी तथा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विस्थापित सुदामा प्रसाद तिवारी गणेश प्रसाद बैस रामकृपाल बैस बासमती बैस सालिकराम बैस रामजी ददईराम बैस के अलावा भोपाल से पधारे मध्य प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी पी विश्वकर्मा जी तथा युवक कांग्रेस सिंगरौली के जिला अध्यक्ष सूर्य द्विवेदी जी तथा जिला सचिव अखिलेश कुमार पांडे जी की विशेष उपस्थिति रही 11 लोग सदस्य जो आज सुबह 8:00 से क्रमिक अनशन में बैठे थे वह सर्वश्री विद्यासागर बैसलाल कुमार बैस रामदास बैस लवलेश बैस सुरेंद्र कुमार बैस जयप्रकाश बैस शिवनारायण बैस तुलसीदास तिवारी अशोक कुमार बैस पंकज कुमार वैस श्याम बिहारी बैस कृपा सागर बैश सुनील कुमार बैस राम दिनेश बैस दया सागर बैश माहेंद कुमार के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित मैं आंदोलन को समाप्त किया तथा पत्रकार श्री ओमप्रकाश तिवारी के विशेष उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया तथा सभी को श्रम कानून की जानकारी दिया

..........
53
12989 views    0 comment
1 Shares

*आज दिनांक 03.09.2023 को अमिलिया नार्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली कि बैठक हुई संपन्न*
अमिलिया नार्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली के सदस्यों पदाधिकारियों का एक सामान्य बैठक संपन हुई जिसमें मुख्य रूप से सगठन का विस्तार नए भाईयो को जोड़ने,मजदूरों का माग पत्र के संबंध में विचार रखा गया जिसमें सगठन के अध्यक्ष श्री विद्यासागर जी के द्वारा सभी
साथियों का स्वागत किया गया कि आप सभी लोग आज सगठन के आम सभा मीटिंग में पधारे हुए सभी लोगो का स्वागत है आपका एकता ही हम सभी जीत होगी साथियों जिस तरह आज सभी लोग कीमती समय निकाल कर पहुंचे है अगली बैठक में हम लोग तीन गुना ज्यादा साथियों की बैठक होगी आप सभी एकता का परिचय दे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दे साथियों आपका सगठन मजबूत है और आगे भी रहेगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
संगठन के समस्त पदा अधिकारियो एवम् गांव के वरिष्ठ लोग सैकड़ों सक्रिय सदस्यों की बैठक में रही उपस्थिति।

..........
32
12992 views    0 comment
0 Shares

मुख्यमंत्री आज आयेगे सिंगरौली, विभिन्न कार्यक्रमो में होगे शामिल

मुख्यमंत्री सिंगरौली में आज करेगे संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ
सिंगरौली 25 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सिंगरौली जिले के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणो से अंशिक परिर्वतन किया गया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान अब 26 जुलाई को प्रातः 9:50 बजे सिंगरौली पहुचकर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होगे। मुख्यमंत्री प्रातः 8 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः8:35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेगे। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट से प्रातः 8:40 बजे हेलीकप्टर से प्रस्थान कर 9:50 बजे एनसीएल हेलीपैड बैढ़न पहुचेगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रातः 10 बजें रामलीला मैदान पहुचकर संत शिरोमणि रविदास जी समरसता रथ यात्रा उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। मुख्यमंत्री समारोह में समरसता यात्रा में शामिल संतो का सम्मान करेगे। समारोह में संतो द्वारा संत श्री रविदास जी की जन्म भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल मुख्यमंत्री जी को भेट किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11:30 बजे एनसीएल मैदान बैढ़न के हेलीपैड से हेलीकप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11:50 बजे सरई पहुचेगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सरई में शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होगे। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के हितग्राहियो तथा अन्य योजनाओं के हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करेगे।
समारोह में मुख्यमंत्री 672 करोड़ रूपयें के लागत की रिहंद माईक्रो सिचाई परियोजना का शिलान्यास करेगे। मुख्यमंत्री समारोंह के बाद दोपहर 2:30 बजे हेलीकप्टर से सरई से प्रस्थान कर दोपहर 3:40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेगे। मुख्यमंत्री जबलपुर से दोपहर 3:45 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शांय 4:20 बजे भोपाल पहुचेगे।

..........
1
1978 views    0 comment
1 Shares

*कर्नाटक के जीत पर कांग्रेस के कार्यकर्तओं में भरी जोश मझौली में पटाखे आतिशबाजी के साथ मनाया जीत का जश्न*

सिंगरौली। देवसर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में कॉन्ग्रेस कर्नाटक चुनाव में भरी बहुमत से जीत हासिल करने पर देश भर में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं भरी उत्सव जोश ड देखने को मिला रहा है। आपको बता दें सिंगरौली जिले में जगह जगह जीत का जश्न मना रही हैं तो यही मझौली में पटाखे फोड़ कर और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस सिंगरौली के जिला महामंत्री विद्यासागर बैस सीएम सिंह चंदेल श्याम कार्तिक दुबे गणेश प्रसाद बैंस भयालाल बैंस लालकुमर तुलसी दास तिवारी राजेश बैंस जेपी बैंस इंद्रजीत बैंस हीरामणि बैंस रामदास बैंस सुरेन्द्र प्रसाद बैंस शालिक राम प्रेम चन्द्र बैंस बीडी बैंस शिवनारायण बैंस एवम् भरी संख्या में लोग मौजूद रहे

..........
1
406 views    0 comment
1 Shares

देवसर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में कांग्रेस का सत्याग्रह एवम हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

दिनांक 29 मार्च 2023 को देवसर विधानसभा अंतर्गत ग्राम मझौली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भारी हूकार जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों के साथ किए जा रहे अन्याय को लेकर ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष को लिखित रूप से अवगत कराया जिसमे हर सम्भव मदद करने का निर्णय लिया गया वहीं भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा राहुल गांधी के साथ लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं कंपनियों द्वारा गरीब मजदूरों के शोषण उनके हक एवं अधिकारों के लिए धरना दिया गया।
वहीं बैठक के बाद कई लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिसमें हीरामणि बैंस बृजेश गुप्ता पार्वती सिंह लखपति सिंह तुलसीदास तिवारी लाल कुमार बैंस जेपी बैंस मुख्य रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री वंश मणि प्रसाद वर्मा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी संगठन मंत्री श्री देवेंद्र कुमार पाठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रमाशंकर शुक्ला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्या द्विवेदी किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री अशोक सिंह प्रधान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री वरुण द्विवेदी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सवितासिंह ब्लॉक अध्यक्ष बरगवां श्री विपिन तिवारी सम्यक अभियान के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश पांडे पूर्व जनपद सदस्य राजकुमार दुबे पूर्व सरपंच श्याम कार्तिक दुबे मंडलम अध्यक्ष मोनू सिंह गणेश प्रसाद बैंस सुवालाल विद्यासागर बैंस शिवनारायण भैया लाल वरिष्ठ कांग्रेसी चूड़ामणि वैश्य सुरेंद्र बैंस मानव सागर गुप्ता जगदेव सिंह एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा ग्रामीण जनता माता बहन उपस्थित रहे।

..........
48
3933 views    0 comment
1 Shares

जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का लगातार 11 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी।

ग्यारहवें दिन पहुंचे एसडीएम देवसर विकाश सिंह एवम प्रशासनिक अधिकारी जानी विसथापितों का समस्या
सिंगरौली/ देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का विभिन्न मांगो को लेकर लगातार ग्यारहवें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा आपको देवसर एसडीएम श्री विकाश सिंह प्रशासनिक अमला धरना प्रदर्शन अस्थल पहुंच कर विस्थापितों की समस्या का सुना गया और कुछ मांगो पर सहमति जताई वहीं दूसरी बड़ी मांग वेतन वृद्धि को लेकर यह बड़ी समस्या है तो त्रिय स्तरीय बैठक कर कलेक्टर साहब के साथ आगे का निर्णय लिया जाएगा।

..........
70
18775 views    0 comment
1 Shares

जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का लगातार 6 वे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी।

सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में जेपी कोल माइंस के कार्यरत मजदूरों और विस्थापितों के द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन का लगा तार आज 6 वा दिन भी जारी रहा आपको बता दें अभी तक कोई भी जिम्मेदार लोग यहां नहीं पहुंचे है हालाकि आज कांग्रेस के नेता आज धरना स्थल पर पहुंचे और हर सम्भव मदद करने को कहा। यही आज पंचायत के सरपंच शयामले प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल जिले के प्रभारी मंत्री जी से विस्थापितों की समस्या को लेकर बात हुई है जिसमें कामेटी बना कर समस्या निराकरण किया जाएगा वही सरपंच ने कहा लोगो को विश्वाश रखना होगा आप लोगो की समस्या को लेकर हर अस्तर पर बात चीत चलरही है।

..........
13
17022 views    0 comment
0 Shares

पचौर, उज्जैनी,बंधा, तेन्दूहा में आयोजित विकास यात्रा में शामिल हुये विधायक देवसर

जनहितैषी योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहेगाः-विधायक श्री सुभाष बर्मा

सिंगरौली 23 फरवरी 2023/देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के अगुवाई में विकास यात्रा आज देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतो पचौर,उज्जैनी,बंधा, तथा तेन्दूहा पहुची विकास यात्रा का ग्रामीणो के द्वारा उत्साह के स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बर्मा के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का विधवत भूमिपूजन, लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। साथ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित भी करा गया।विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बर्मा के द्वारा आम जनो से संवाद किया गया एवं उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में अवगत कराते हुये आग्रह किया गया कि जो हितग्राही अभी शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से बंचित है वे अपना अपना आवेदन देकर पात्रता अनुसार योजनाओ का लाभ उठाये।
​विधायक श्री बर्मा ने अम जनो को संबोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीबो के जन कल्याण हेतु महाअभियान चल रहा है। हमारे मुख्यमंत्री जी का सकल्प है कि प्रदेश के हर गरीब को शासन की योजनाओ के माध्यम से सबल बनाया जायेगा। प्राधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर गरीब को पक्का आवास देने का पुण्य कार्य कर रहे वही हमारे मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के माध्यम से ऐसे गरीब जनके पास आवास निर्माण हेतु जमीन ही नही है। उन्हे आवास निर्माण हेतु भू खण्ड प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, इनका लाभ लें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों के लिए जो अपने बीमारी के समय दवाई नहीं करवा पाते थे ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राही को निःशुल्क राशन वितरण का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा किसानों को 10 हजार रूपए की सम्मान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना किसान भाईयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा आप सब आगे आकर शासन की योजनाओ का लाभ उठाये। इस दौरान एसडीए श्री बी.पी पाण्डेय सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच गण, पंच गण, जन प्रतिनिधिगणो सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।

..........
28
14700 views    0 comment
1 Shares

62
19386 views    0 comment
1 Shares

मझौली प्रीमियर लीग मैच का फाइनल किताब करैला ने किया अपने नाम

सिंगरौली। देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में पंचायत अस्तर की चल रहे मझौली प्रीमियम लींग टूर्नामेंट मैच का आज फाइनल मैच ग्राम पंचायत खेखडा और कैरला के बीच खेला गया जिसमें भारी टक्कर के बाद आखिरकार करैला मैच जीत ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
इस मैच के आयोजन केमटी के द्वारा विजेता टीम को 20000 रू का नगद पुरस्कार राशि दिया गया वहीं उप विजेता टीम को 10000 रू राशि दिया और दोनों टीमों को टीशर्ट पहना कर फाइनल मैच के खेलाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजन करता रामनरेश बैंस त्रिभुवन बैंस ने किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवसर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम रहे साथ ही इनकी रही उपस्थिति जनपद सदस्य श्री लवलेश सिंह चंदेल मझौली हल्का पटवारी श्री विश्वनाथ सिंह ओड्गड़ी सरपंच मुना बैंस राजेश द्विवेदी मझौली सरपंच शयमले प्रसाद पनिका उप सरपंच भागवत बैंस देवप्रसाद बैंस सुधाकर तिवारी एवम जनता जनार्दन उपस्थित रहे

..........
75
14689 views    0 comment
1 Shares

*देवसर विधायक श्री सुभाष वर्मा ने फीता काट कर मझौली क्रिकेट क्लब मैच का किया उद्घाटन*

*मझौली क्रिकेट क्लब का उद्घाटन मैच आज सिंघरौलिया बनाम आमों के बीच खेला गया जिसमें सिंगरौलीया टीम विजेता रही*

*दैनिक समाचार प्यारी दुनिया लवलेश बैंस सिंगरौली संवादाता*

सिंगरौली। देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में हर साल की भाती इस शाल बड़े ही अस्तर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज मैच का शुभारंभ किया गया जिसमें
सिंघरौलिया vs आमों के बीच खेला गया जिसमें सिंगरौलीया टीम विजेता रही इस मौके पर युवा विधायक श्री सुभाष वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत अस्तर की खेल प्रेमियों के लिए उनके आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करेंगे।
इस मैच के आयोजक रामनरेश बैंस त्रिभुवन बैंस ने किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवसर विधायक सुभाष वर्मा,मझौली के सरपंच उप सरपंच,मोनू सिंह चंदेल कॉमेंटेटर, हरिंदर सिंह राजेश दुबे एवम ग्राम पंचायत के सम्मानित जनता जनार्दन उपस्थित रहे

..........
7
18033 views    0 comment
1 Shares

प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम स्थलो में तैयारियो का लिया जायजा

सिंगरौली 21 जनवरी 2023/ रंक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 22 जनवरी को सिंगरौली आ रहे है। ग्राम गड़हरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के हितग्राहियो को पट्टे वितरित किये जायेगे। इसके साथ साथ एनसीएल मैदान बिलौजी में आयोजित समारोह में रंक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री 6 लाख से अधिक किसानो को किसान सम्मान निधि का वितरण करेगें एवं 408 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन करेगे। जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज साधन एवं श्रम विभाग ने दोनो कार्यक्रम स्थलो का भ्रमण कर तैयारियो का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री अधिकारियो को समारोह की तैयारियो के संबंध में निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक गण, स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ रहे।

..........
15
14670 views    0 comment
1 Shares

मुख्यमंत्री 22 जनवरी को आएंगे सिंगरौली

मुख्यमंत्री सिंगरौली को देंगे तीन बड़े निर्माण कार्यों की सौगातें

सिंगरौली 18 जनवरी 2023.प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 22 जनवरी को सिंगरौली आएंगे। प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को मुख्यमंत्री जी कई बड़ी सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिले के 25 हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आवासीय पट्टे प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री जी सिंगरौली में मेडिकल कालेज, माइनिंग कालेज तथा बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। मेडिकल कालेज की लागत 248 करोड़ रुपए, माइनिंग कालेज भवन की लागत 60 करोड़ रुपए तथा बरगवां रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री जी बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है। इन कार्यों से जिले के विकास को गति मिलेगी।
समारोह में शामिल होंगे कई विशिष्ट अतिथि:- मुख्यमंत्री जी एनसीएल मैदान में आयोजित समारोह में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे तथा सिंगल क्लिक से किसानों के बैंक खाते में किसान कल्याण निधि प्रदान करेंगे। इस समारोह में भारत सरकार के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की विशेष तौर पर उपस्थिति रहेगी। समारोह में प्रदेश के श्रम एवं खनिज मंत्री तथा सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं खेल तथा युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

..........
23
17918 views    0 comment
1 Shares

*देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में हुई कांग्रेस की गांधी चौपाल*

*पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा ने प्रदेश जिले और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का साथ देने के लिए किया आव्हान*

दैनिक समाचार प्यारी दुनिया सिंगरौली संवादाता लवलेश बैंस
सिंगरौली/देवसर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र मझौली में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला वहीं बताया कि इस सरकार में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर कमलनाथ की पंद्र शाल की सरकार के योजनाओं किसान कर्ज माफी, कन्या विवाह की राशि 51 हजार किए जाने की बात कही
*जेपी प्लांट पर बरसे मंत्री*
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री ने लोगो को एक साथ रहने की जरूरत है वहीं कुछ लोगों की निर्वहन भता कम्पनी ने बंद होने पर कहा कि जिन लोगों की निर्वहन बंद हो गया तत्काल सुरु कराने कहा।
*जन चौपाल में इनकी रही उपस्थिति* मुख्य रूप पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा श्याम कार्तिक दुबे, सूरज पाण्डेय महा मंत्री, गणेश प्रसाद वैश्य, सुब्बालाल वैश्य,सिपाही लाल वैश्य, रामकृपाल वैश्य, त्रिभुवन वैश्य, इन्द्रजीत वैश्य, रामप्रसाद वैश्य सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

..........
18
18224 views    0 comment
0 Shares

गजरा बहरा स्टेशन पर रेलवे ओवर ब्रिज, पैदल ब्रिज बनाए जाने को लेकर पूर्व मंत्री ने डीआरएम जबलपुर को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली 17-11-22 को जिले के गजरा बहरा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा ने डीआरएम को ज्ञापन देकर जमगड़ी मे अंडर ब्रिज गजराबहरा मे इंटर सिटी रेल गाड़ी का ठहराव एवं सिंगरौली भोपाल सुपर फ़ास्ट ट्रैन को नियमित चलाने के लिए 5 सूत्रीय मांग पत्र DRM जबलपुर को प्रस्तुत किया गया जिसमें DRM के द्वारा FOB का कार्य अप्रैल तक मे पूरा करने का आश्वासन दिया गया वहीं अन्य मांगो के सम्बन्ध मे भी कार्यवही करने का आश्वासन दिया गया |
इनकी रही उपस्थिति पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री देवेंद्र कुमार पाठक सरपंच बंधा, राय सिंह मरावी जिला पंचायत सदस्य, सत्यवती सिंह, सिपाही लाल, विष्णु प्रजापति, कुंवर सिंह सरपंच बकहुल, प्रेम सिंह जनपद सदयस्त, जमगड़ी सरपंच, गजराबहरा एवम सैकड़ों लोग मौजूद थे

..........
14
14709 views    0 comment
0 Shares

1
16546 views    0 comment
0 Shares

0
14635 views    0 comment
0 Shares

57
14726 views    0 comment
0 Shares

देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर शितला माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

सिंगरौली। देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे आपको बता दें
कि जेपी प्लांट मझौली से एक किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में सीहोर से पहुंचे श्री श्री १००७ श्री प्रमोद नागा बाबा जी पहुंचे तो वहीं क्षेत्रीय विधायक श्री सुभाष रामचरित वर्मा भी महा प्रसाद ग्रहण किया बता दें कि जन सहयोग से किया गया इस भंडारे में मुख्य रूप से रामाधार बैंस, भागवत प्रसाद बैस श्री सीएम सिंह चंदेल युवा समाजसेवी एवं ग्रामीण जनता के के आर्थिक सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया

..........
42
18463 views    0 comment
0 Shares

*मझौली गैवशाला में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा व भंडारा आयोजित*

सिंगरौली।देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में हर साल की भाती इस शाल भी गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में 29-10-2022 को गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के दूर दराज के इलाकों से इस गोवर्धन पूजा को देखने के लिए पहुंचते हैं वहीं इस मौके पर गाजीपुर यूपी से आए सुरेन्द्र कुमार पंती के द्वारा पुजा हवन कर पूजा की साथ ही कार्यकम में आए कई वरिष्ठ नेता समजसेवी के द्वारा पुजा हवन किया गया साथ ही गाजीपुर यूपी से चल कर आए पहलमानो के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
*इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से आयोजन करता श्री बाबूराम यादव मुन्नीलाल यादव जी ने की*
*इस कार्यक्रम में मुख्य रूप इनकी रही उपस्थिति, कांग्रेस के जिला महामंत्री वरिष्ठ नेता श्री देवेन्द्र पाठक श्री लवलेश सिंह वरिष्ठ समाजसेवी जनपद सदस्य श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा जनपद सदस्य पप्पू यादव मझौली सरपंच श्यमले प्रसाद पनिका उपसरपंच श्री भागवत प्रसाद बैंस एवम कई वरिष्ठ समाजसेवी लोग जनता जनार्दन उपस्थित रहे*

..........
23
14661 views    0 comment
0 Shares

0
18798 views    0 comment
0 Shares