*भारतीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर प्रवीण प्रताप सिंह जनपद शामली में आने पर किया स्वागत*
शामली (उ0प्र0) । भारतीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर प्रवीण प्रताप सिंह के जनपद शामली में पधारने पर ,प0उ0प्र0 युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष कपिल सिंघल ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया ।
भा0व्यापरसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद के एक रेस्तरां में मीटिंग कर संघटन की मजबूती पर जोर दिया और आगामी व्यापारी सम्मेलन हेतु व व्यापारियों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को व्यापारियों तक पहुंचाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की ।
मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर परवीन प्रताप सिंह व संचालन प्रदेश अध्यक्ष कपिल सिंघल ने किया । इस अवसर पर शामली युवा जिलाध्यक्ष शिवम गर्ग , जिला मीडिया प्रभारी फरमान चौधरी , वंश सिंघल , नरेंद्र कुमार , वरिष्ठ समाजसेवी मदन जिंदल , शुभम शर्मा , दीपांशु मित्तल , सतीश कुच्छल , सहित व्यापारीगण मौजूद रहे ।