logo

नववर्ष 2024 पर सभी भारतीयों को सलाम...

जाने वाले साल सन 2023 को सलाम ,
आने वाले साल सन 2024 को सलाम ।
सभी भाई -बहनों ,दोस्तों पूरे विश्व को सलाम
सीमा पर जवान व खेत में किसानों को सलाम ।
भारत के चहुमुखी विकास से होने वाले विकास को सलाम ,
सब देशों में अग्रणी भारत देश को सलाम ।
जाने वाले साल सन 2023 को सलाम ,
आने वाले साल सन 2024 को सलाम ।
उस साल में जितनी दुविधा आई उनको सलाम,
नए साल सन 2024 की आने वाली खुशियों को सलाम ।
हमें बड़ा गर्व है कि हम भारतीय हैं,
हमारे भारत का गौरव बढ़ा रही सभी बेटियों को सलाम ।
हमारे देश की, चांद पर जाने की खोज को सलाम ,
गंगा जमुना की तरहीद को सलाम।
आने वाली सभी नई फसलों को सलाम ,
जाने वाले साल सन 2023 को सलाम ,
आने वाले सन 2024 को सलाम सन 2024 को सलाम......

प्रेषक;
राजेश कुमार ,
कैराना

17
990 views