logo

आउटडोर गेम्स का A.P.Garg में आयोजन किया गया।

आउटडोर गेम्स का A.P.Garg में आयोजन किया गया।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

ए.पी. गर्ग स्कूल खरखौदा में 28 दिसंबर को गर्ल्स आउटडोर गेम्स का आयोजन किया गया बैडमिंटन डबल गर्ल्स मैच (अंडर-14) शुभम हाउस (देविका, श्वेता) और शिवम हाउस (चेतना, सिया) के बीच खेला गया, विजेता शुभम हाउस रहा।

वही दूसरा मैच सुंदरम हाउस (अंशु, संध्या) और सत्यम हाउस (वंशु, वंशिका) के बीच खेला गया। जिसमें सुंदरम हाउस विजेता रहा। फाइनल मैच शुभम हाउस और सुंदरम हाउस के बीच खेला गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम शुभम हाउस रही। विजेता टीम (देविका, श्वेता) बैडमिंटन डबल गर्ल्स (अंडर-17) शिवम हाउस (शीतल, वंशिका) और सुंदरम हाउस (खुशी, मुस्कान) के बीच मैच खेला गया।

जिसमें विजेता सुंदरम हाउस रहा। दूसरा मैच शुभम हाउस (निकिता, मानसी) और सत्यम हाउस(खुशी, ओजस्विनी) के बीच खेला गया, विजेता टीम सत्यम हाउस रही। फाइनल मैच सुन्दरम हाउस और सत्यम हाउस के बीच खेला गया जिसमें सुन्दरम हाउस विजेता रहा। विजेता टीम(खुशी,मुस्कान)।

वॉलीबॉल गर्ल्स(अंडर-17) शुभम हाउस (कैप्टन लीशा) और सत्यम हाउस (कैप्टन ओजस्विनी) के बीच मैच खेला गया, जिसमें सत्यम हाउस विजेता रहा। दूसरा मैच सुद्रम हाउस (कैप्टन अंशिका) और शिवम हाउस (कैप्टन शीतल) के बीच खेला गया जिसमें विजेता सुंदरम हाउस रही। फाइनल मैच सत्यम हाउस और सुंदरम हाउस के बीच खेला गया जिसमें विजेता सुंदरम हाउस रही। विजेता टीम (अंशिका, उमंग) ,गुंजन, मुस्कान,मांशी,नितिका,ख़ुशी)
खो-खो बालिका अंडर-14 मैच सत्यम हाउस (कैप्टन दीपांशी) और शिवम हाउस (कैप्टन माही) के बीच खेला गया, जिसमें सत्यम हाउस विजेता रहा। दूसरा मैच सुंदरम हाउस (कैप्टन गिन्नी) और शुभम हाउस (कैप्टन देविका) के बीच खेला गया, विजेता टीम सुंदरम हाउस रही।

फाइनल मैच सत्यम हाउस और सुंदरम हाउस के बीच खेला गया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम सत्यम हाउस है। विजेता टीम (वंशिका, वर्षा, तम्मना, हर्षिता, दीपांशी, राधािका, भूमि, सानिया)।

772
14926 views