अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पहुंचा कैराना
कैराना(उ0प्र0) ।अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को लेकर ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली गई।बाजारों में व्यापारियों द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
अक्षत कलश यात्रा नगर के आईसीएसई बैंक से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई बनखंडी महादेव मंदिर में पहुंची।
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों होगी।स्वयंसेवक 1 से 10 जनवरी के बीच आपके द्वार पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र लेकर आएंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों के आसपास प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक मंदिरों में सामूहिक आरती, श्रीराम जयराम जय जय राम का जाप, हनुमान चालीसा का पाठ, सुन्दरकांड का पाठ, विजय महामंत्र का जाप, रामरक्षा स्रोत आदि कर सकते हैं। सायं काल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएं। इस अवसर पर आशु गर्ग , आलोक अग्रवाल, अमित , राकेश गोयल , आशीष , आदि उपस्थित रहे ।