logo

खाद्य पदार्थ के सरंक्षण के लिए स्कूल के बच्चों को किया जागरूक


खरखौदा/सोनीपत- सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा : शनिवार को द स्टैनफोर्ड स्कूल थाना खुर्द, में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फूड टेक्नोलॉजी एंथरप्रेन्यूशिप एंड मैनेजमेंट (NIFTEM) मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज ने ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी पूरी टीम के साथ बच्चों को खाद्य पदार्थों की शुद्धता के प्रति जागरुक किया।

जिसमें डॉक्टर सारिका एवम् सुनील द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें M.tech की विद्यार्थी शीबा एवम् B.tech के विद्यार्थी साहिल ने मंच का संचालन किया।

जिसमें उन्होंने कुछ जरूरी जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि हमें खाद्य पदार्थ के पैकेट्स पर FSSAI चिह्न देखना ज़रूरी हैं तथा रोटी बनाते समय उसे फुलाने के लिए सीधा L.P.G. के संपर्क में ले जाने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी होने के खतरे से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम से बच्चों को बेहद अच्छी जानकारियां प्राप्त की। इस कार्यक्रम के माध्यम से द स्टैनफोर्ड स्कूल थाना खुर्द के चैयरमैन उत्सव दहिया ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि इस तरह की जानकारियां ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाकर भी लोगों तक पहुंचानी चाहिए। इस दौरान निर्देशिका पूजा दहिया, एवं प्रधानाचार्य संजीत कुमार नैन अथवा सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

394
8574 views