logo

नेशनल टैलेंट हंट में छाए A.P. GARG पब्लिक स्कूल के छात्र।

28 पदक और 11 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

ए पी गर्ग स्कूल खरखौदा के निर्दशेक मोहनलाल गुप्ता ने सभी विजेताओ को बधाई देते हुए बताया कि आकाश (बायजू ) इंसिस्ट्यूट की तरफ से 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें देश-भर से लाखों विधार्थियों ने भाग लिया। वही उनके स्कूल के 5वीं से 10वीं और 11वीं व 12वीं साइंस कक्षाओं के 153 विधार्थियों ने ऑफ लाइन परीक्षा दी।

जिसमें उनके स्कूल के छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 28 पदक और 11 विद्यार्थियों ने मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

वही गोल्ड मैडल विजेताओं में हर्षिता, जानवी, भूमिका, दिशांत, लव, प्रियांशु, ऋतिक, अमन सहित 8 बच्चों ने पदक प्राप्त किए। वही सिल्वर मैडल विजेताओं में सक्षम, वंशिका, सर्वेश, कुनाल, अक्षिता, पूजा, ईति, इशांत भारती व उदय रहे

इसके अलावा ब्रोंज पदक विजेताओं में नितिन, दीपिका, शिवानी, शुभम, हर्ष, नूर, चिराग, पलक,, मुस्कान, व दिव्या रहे।

और 11 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में मैरिट स्थान प्राप्त किया है जिनमें वंश, आरुष, नितिजा, परी, नियति, प्रतिभा, वंशिका, तन्मय, मुस्कान, वंश, मांशी रहे।

आपको बता दे कि आकाश इंस्टिट्यूट के क्षेत्रीय प्रबंधक परवीन कुमार ने बताया कि आकाश द्वारा प्रतिवर्ष की भांति मेडिकल और इंजीनियरिंग के लक्ष्य को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं।

इस प्रतियोगिता में ए पी गर्ग पब्लिक स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सभी विजेताओं को बधाई दी।

652
14932 views