logo

T.S.G. यूनिवर्सिटी गुरुग्राम द्वारा बच्चों को दी गई रोचक जानकारी।

T.S.G. यूनिवर्सिटी गुरुग्राम द्वारा बच्चों को दी गई रोचक जानकारी।

खरखौदा/सोनीपत- सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

बुधवार को खरखौदा के ए.पी.गर्ग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को एस. जी. टी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम की और से मोबाइल प्लैनेटेरियम दिखाया गया।

संयोजक डॉक्टर एस चौधरी ने तारों की चमक, इसके नष्ट होने एवं ब्लैक होल बनाने की विधि के बारे बच्चों को विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को विकसित करना और वैज्ञानिक संस्कृत को लोकप्रिय बनाना, बच्चों में ब्रह्मांड विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि प्रदान करना है।

डोम को ब्लोअर फैन से फुलाया, जिससे डोम हवादार और ठंडा रहे तथा उसको 14 फीट ऊंचे और 600 वर्ग फीट चौड़े अंधेरे हाल में रखा गया। जहां बच्चों को तारामंडल दिखाया गया।

डॉ एस चौधरी ने बच्चों को ये भी समझाया कि तारामंडल की जानकारी से रात में भी दिशा भ्रम नहीं होगा। तारामंडल में 88 तारा समूह है इसे ढूंढ कर दिशा भ्रम से बचा जा सकता है।

ध्रुव तारा उत्तर दिशा में स्थिर रहता है। शेष सभी तारे चलायमान रहते हैं। सबसे तेज चमकने वाला तारा डॉग स्टार है यह तारा सूर्य उदय तक भी चमकता रहता है।

इस अवसर पर स्कूल निर्देशक मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि खगोल विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के लिए जल्द ही स्कूल में खगोल विज्ञान पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

648
20607 views