A.P.G. स्कूल खरखौदा में ध्यानयोग शिविर आयोजन।
खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
मंगलवार को खरखौदा के सांपला रोड स्थित ए.पी.गर्ग पब्लिक स्कूल में ध्यानयोग शिविर का शुभ आरंभ किया गया। सहजयोग सस्थान के प्रशिक्षक डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता शशि गुप्ता व अरुणा गुप्ता ने इस योग शिविर का सचालन किया। डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता ने शरीर की सरंचना आधारित शक्ति जागरण का महत्व बतलाया।
उन्होंने शरीर में स्थित ईडा नाड़ी, सुष्मना नाड़ी के सात चक्रों के बारे में चार्ट द्वारा समझाया। कुंडली जागरण में इनकी उपयोगिता बतलाई। शरीर में कुंडली जागरण के लिए ध्यान विधि का वर्णन किया और बच्चो को कर्मानुसार ध्यान करवाया।
ये ध्यान समस्त विकारों व चिंताओं से मुक्ति दिलवाता है। कुंडली जागरण से आत्मा साक्षात्कार कराया। विद्यार्थियों से उनके अनुभव साझा किया। बच्चों ने अपने हाथों में और मस्तिष्क हुए परिवर्तन का वर्णन किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस योग का अभ्यास सुबह शाम 10 मिनट करने की सलाह दी ताकि उनके जीवन में कोई कठिनाई न रहे इस योग में उन्होंने बताया कि हमें सभी की गलतियों को क्षमा करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक मोहनलाल गुप्ता ने बच्चों को कुंडली जागरण पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया और तीन दिवस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभ कामनाएं दी। इससे बच्चो का निश्चय ही लाभ होगा। इससे बच्चे पढ़ाई में अधिक रुचि ले पाएंगे।