logo

टैक्स सॉल्यूशन के नए ऑफिस कार्यालय का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन ने फीता काट किया ।

जादूगोड़ा । जादूगोड़ा नवरंग मार्केट मां दुर्गा पूजा मंडप के सामने टैक्स सॉल्यूशन इनकम टैक्स से संबंधित नए कार्यालय ऑफिस का उद्घाटन तय समय 10:00 बजे सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर टैक्स सॉल्यूशन के प्रोपराइटर मनीष यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया एवं लोगों के बीच मिठाइयां बाटी ऑफिस का उद्घाटन के दरमियां बाबूलाल सोरेन ने अपने वक्तव्य में कहा कि इनकम टैक्स से संबंधित कोई भी कार्य के लिए पहले 35 किलोमीटर दूर जमशेदपुर जाना पड़ता था । अब सभी सेवा ( TAX SALUTION ) नवरंग मार्केट कार्यालय में कम चार्ज पर उपलब्ध करवाया जाएगा । जो जादूगोड़ा के निवासियों के लिए व्यवसाईयों के लिए ठेकेदारों के लिए एक अच्छा सॉल्यूशन है टैक्स सॉल्यूशन के प्रोपराइटर मनीष यादव ने एक बार सेवा का मौका देने का अनुरोध किया है । कार्यक्रम में उपस्थित उदय दास , टिकी मुखी , बीनू धर्मा राव , पवन सिंह , मुकेश शर्मा , कैसर अंसारी , आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे ।

383
14768 views