logo

जादूगोड़ा टैक्स सॉल्यूशन की नई ऑफिस में 7/12/23 को सत्यनारायण पूजा विधि पूर्वक की गई । कल 8 दिसंबर को होगा उद्घाटन ।

जादूगोड़ा । नवरंग मार्केट मनीष एवं आकाश एसोसिएट जहां टैक्स से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं । नवरंग मार्केट में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप नया ऑफिस कार्यालय में आज 7/12/2023 को सत्यनारायण भगवान की पूजा के साथ ऑफिस खोलने के लिए प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त किया । कल 8 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे नई ऑफिस कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। व्यस्त कार्यक्रम के बीच एक भेंट वार्ता में मनीष एवं आकाश एसोसिएट टैक्स सॉल्यूशन के प्रोपराइटर मनीष यादव एवं उदय दास ने बताया की टैक्स से संबंधित कार्य का निपटारा बहुत कम समय में किया जाएगा । लोगों को टैक्स से संबंधित कार्य करवाने के लिए अब जमशेदपुर जाने की आवश्यकता नहीं है । जो काम जमशेदपुर में होगा वह काम अब यही कम समय में और कम चार्ज में होगा । नई ऑफिस में पूजा के समय सभी उपस्थित थे सभी लोगों के बीच प्रसाद मिठाइयां बांटी गई इस शुभ कार्य पर मनीष यादव ने सभी जादूगोड़ा के निवासियों, व्यवसायिक वर्ग ,ठेकेदार एवं पत्रकार बंधुओ को दिल से शुभकामना दी । और अनुरोध किया कि एक बार सेवा का मौका अवश्य दें । संपर्क सूत्र - 7274975204 .

138
5154 views