logo

पोटका 29 दिसंबर को तेतला पंचायत भवन में लोक जनसुनवाई होगी । शाह स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी का होगा विस्तार ।

जमशेदपुर । जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका पोटका के पास स्थित शाह स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी का विस्तार होगा । इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे पोटका के तेतला पंचायत भवन में लोकसुनवाई होगी । कंपनी को 6,43,500 टन प्रति वर्ष स्पंज आयरन, 1,99,500 टन प्रति वर्ष बिलेट्स, 1,65000 टन प्रति वर्ष रोल्ड प्रोडक्ट, 65000 टन फेरो एलॉयज और 70 मेगावाट पावर प्लांट की स्थापना और विस्तार के लिए सुनवाई होगी । इसका ड्राफ्ट पर्यावरणीय स्वीकृति आवेदन उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र, जिला पर्षद, नगर निगम, रांची स्थित प्रदूषण बोर्ड का मुख्यालय, आदित्यपुर स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के कार्यालय, संबंधित पंचायत, बीडीओ और सीओ ऑफिस में उपलब्ध कराया गया है । सदस्य सचिव वाइके दास ने बताया कि लोकसुनवाई के बाद कोई आपत्ति या सुझाव मान्य नहीं होगा । शाह स्पंज आयरन की स्थापना 2005 में की गयी थी । सुमित्र कुमार शाह, श्यामसुंदर शाह और राजकुमार शाह इसके प्रोमोटर है । इसमें ब्लास्ट फर्नेस, स्पंज आयरन प्लांट, पावर प्लांट, स्टील मेल्टिंग शॉप और स्टील बार यूनिट है । अब नये सिरे से इसका विस्तार किया जायेगा, जिसमें ग्रामीणों की भी राय ली जायेगी ।

90
3232 views