logo

भाटपाररानी ब्लॉक पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ ने मनाई 15 वी पुण्यतिथि

देवारिया,भाटपाररानी में जिला स्तरीय  रास्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ की 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई।जिसमें प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष एस के पाठक ने कई बिम्दुओ पर चर्चा किया।खास तौर से श्री पाठक ने कहा कि वर्तमान में गांवो में एक समस्या आ रही देखने यानी देखने को मिल रहा है कि जो भी बृद्धा पेंशनर है उनको अंगूठा लगाने में दिक्कत हो रही है यानी उनका अंगूठा नही लग रहा है और कई कई महीने की पेंशन रुकी हुई है।ऐसे में मैं आला अधिकारियों से खास तौर से अपने जिलाधिकारी से इसकी प्रार्थना करता हु की इस समस्या के समाधान हेतु कुछ विचार करें।ताकि जो भी बृद्धा है उनको ये दिक्कते न हो। और इन्होंने एक बात और कही की अभी हाल ही में बिंदवालिया में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष का चुनाव भी हो गया जिसमें कुछ लोगो के द्वारा संगठन के सारे पद उसी ब्लॉक के लोगो के पास है जिसको हम और हमारा संगठन नही मानता है।बहुत जल्द संगठन के जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसकी सूचना सारे यानी 16 हो ब्लाक पर दी जाएगी तत्पश्चात चुनाव होगा। इस पुण्यतिथि पर भाटपाररानी ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष सम्स परबेज ने कहा कि हम इस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे ।इस संगठन के जो भी सिपाहा है अगर किसी दुख सुख में है तो हम सब एक जुट होकर उसकी ताकत बनेंगे।इस मौके पर बीरबल ठाकुर,लालू,उमेश,पवन कुमार पांडेय ग्राम प्रधान बेलपार पंडित,कृष्णा बिहारी कुशवाहा ग्राम प्रधान बरईपार, छोटेलाल मालिच्छपर,एस के पाठक धवरकन,चंद्र किशोर कोडरा,धर्मेंद्र कुशवाहा गौतमा, सूरज प्रसाद पकड़ी बाबू,संजय कुमार भिण्डा मिश्र,अविनाश यादब नारायणपुर,नागेंद्र प्रसाद सिरिसिया,मनोज यादव खडेसर,कमलावती देवी खामपार,विजय कुमार गुप्ता हरपुर,बिचून कुशवाहा पुरैना,रामनिवास कुशवाहा मधउर,दूधनाथ कुशवाहा शंकरपुर,संजीव भेडा पाकड़, दीपक छपिया,राजीव शर्मा जोग उर, उपेंद्र यादव मलहचक,उमेश पासवान अंजोरिया,गया सिंह बहियारी बघेल आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे

16
1783 views