logo

नौसेना की दक्षता समन्वय और वीरता को दर्शाता है नौसेना दिवस

भारतीय नौसेना की दक्षता समन्वय और वीरता को दर्शाता है नौसेना दिवस


Jamshedpur Jharkhand : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले बिरसानगर में संगठन की तरफ से रविवार को नौसेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के प्रदेश महामंत्री सिद्धनाथ सिंह ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया एवं नरेंद्र गांगुली द्वारा संगठन गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद नौसेना दिवस पर विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व नौसैनिक सुखविंदर सिंह ने 1971 के युद्ध के विजय की नींव में नेवी की अचूक रणनीति और अपूर्व पराक्रम को विस्तार से बताया.पूर्व नौसैनिक बिमल कुमार ओझा, शशिभूषण सिंह ने भी अपने विचार साझा किये. पेटी ऑफिसर कुंदन सिंह ने युद्ध के दौरान आइएनएस वीर निफ्ट और निर्घट के साथ राजपूत और अक्षय जैसे जहाजों और उनकी तकनीकी विशेषताओं का भी जिक्र किया.समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री राजीव ने मां भारती को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह शौर्यमय दिन हम सभी को सदैव याद रखना चाहिए. इसके बाद 1971 के युद्ध में आइएनएस खुकरी के 176 नौसैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. खुकरी के कमान अधिकारी कैप्टन महेंद्रनाथ मुल्ला के त्याग समर्पण और नौसैनिक मूल्यों को भी याद किया गया.नौसेना दिवस पर मुख्य अतिथि एवं संगठन के अध्यक्ष विनय यादव, महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं सभी नौसैनिक साथियों के साथ केक काटकर जीत का जश्न मनाया गया। नागरिक परिवेश में संगठन,सेना के विशेषता बताते हुए संगठन युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना जगा रहा,जो की बेहद सरहानीय कार्य है।इस अवसर पर PSSP के सदस्य नौसेना से सेवानिवृत जयप्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “4 दिसंबर भारतीय नौसेना के लिए सबसे गौरवपूर्ण दिन है। यह दिन पूरे रक्षा बलों द्वारा भारतीय नौसेना की दक्षता, समन्वय और वीरता को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। गाजी की प्रसिद्ध जीत उस तारीख को भारतीय नौसेना की पहचान है।आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा उन रणवीरों के शौर्य और शहादत को याद किया गया।जीत की खुशी में पीएसएसपी सदस्यों ने मिठाई बांटी।इसी ऐतिहासिक शौर्य गाथा के उपलक्ष्य में हर वर्ष तीनों सी से सेवानिवृत सैनिक साथी मिलकर नौसेना दिवस मनाते है।कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट उमेश शर्मा
ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन केशव कुमार वर्मा
ने किया।समारोह में तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त सैनिक, मातृशक्ति एवं सुभाष बाल सेना की सहभागिता रही. कार्यक्रम में वंदना,सोनी,भावना,कंचन,
उर्मिला,मंजीत,सविंदर,सावित्री,
सरोज एवं संगठन के जिला अध्यक्ष विनय यादव,महामंत्री जितेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, बिमल ओझा, विजय कुमार,किशोर कुमार,दया भूषण,धनंजय निर्दोष,रमेश प्रसाद
कुन्दन सिंह,डी के सिंह,सुखविंदर सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, हरि शंकर पाण्डेय,केशव कुमार वर्मा,दीपक शर्मा,हिरेश कुमार,बिरजू कुमार एनके गांगुली,कमलेश कुमार ,अजय सिंह नीरज कुमार,गौतम जायसवाल,जे पी स्वर्णकार, नवल किशोर, मनजीत सिंह, बिरेश प्रसाद
निर्मल कुमार,रोशन कुमार सिंह,गौतम लाल,राकेश कुमार पाण्डेय,मुकेश कुमार सिंह सहित70 से अधिक पूर्व सैनिक सपरिवार उपस्थित रहे.

0
2032 views