logo

तिजारा की जनता ने महंत बालकनाथ योगी को विधायक चुनकर लिया सही निर्णय - डॉ मनजीत दहिया

राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को डॉ मनजीत दहिया ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों व कार्यो की जीत बताया


नई दिल्ली / जयपुर / तिजारा / 4 दिसम्बर । भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा ने भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान मे जीत की सभी को बधाई देते हुए कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को जीत दिलाकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बसे है और मोदी के मन में लोग बसे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते है। पूरा देश पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। देश को विकसित बनाने के लिए मोदी के संकल्प में देश की जनता का शामिल होना और समर्थन करना चाह रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याणकारी नीतियों और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की योजनाओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की संगठनात्मक कुशलता का परिणाम है कि जनता कमल पर बार-बार विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा है और परिणाम स्वरूप हमें जनता का आर्शीवाद मिला। राजस्थान की सबसे चर्चित तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चनाव जीते महंत बालकनाम योगी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा ने कहा कि तिजारा की जनता ने महंत बालकनाथ योगी को चुनकर सही निर्णय लिया कि क्योंकि सही चुनाव ना होने के कारण तिजारा विधानसभा क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ा हुआ था लेकिन अब इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी क्योंकि अब तिजारा की कमान महंत बालकनाथ योगी के हाथ में हैं। डॉ मनजीत सिंह दहिया भी अपनी टीम हरियाणा से समाजसेवी कर्ण सिंह पुनिया, मनोहर लाल साकला भाट तथा विमला विक्रम यादव, उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा शाहबाद मण्डल तिजारा राजस्थान, ने अपनी टीम के साथ दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की थी और वायदा किया था कि मंहत बालकनाथ योगी तिजारा विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेगें। इस अवसर पर वही भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनजीत सिंह दहिया ने भाजपा हरियाणा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा से भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुलाकात कर तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली भाजपा को सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।

8
2720 views