logo

बहरावंडा कलां ग्राम में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल की जीत की खुशी में की आतिशबाजी।

बहरावंडा कलां । आज दिनांक 3 दिसंबर 2023 रविवार को विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पद के वोटिंगों की मतगणना की गई है। जिसके तहत खंडार कस्बे में सुबह प्रातः 9 बजे करीबन रिमझिम बरसा के दौर के साथ में एवं शीतलहर के दौर के साथ में जगह-जगह पर राजनीतिक सर गर्मी का दौर बड़े जोर शोरों के साथ में दिखाई दिया है। मुख्य बाजार मुख्य मार्ग गली मोहल्ले में आमजन शीत लहर के केहर का सामना करते हुए। चुनावी मतगणना पर पूरा ध्यान लगाए हुए थे। जगह-जगह पर आतिशबाजियों की आवाजें तो दूसरी ओर खंडार विधानसभा क्षेत्र के चुनावी प्रणाम की प्रतीक्षा में राजनीतिक चर्चाओं का शोरगुल देखा गया है। इसी दौर के दौरान खंडार विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद पर 14292 मतों से विजय प्राप्त करते हुए।भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र गोठवाल ने विजय का परचम लहराया है। जिससे खंडार मुख्यालय से लेकर खंडार तहसील क्षेत्र में जगह-जगह पर आम जन में बड़ी भारी स्थिति पर खुशी की लहर देखी गई है। कई जगह पर आम जन आतिशबाजी एवं ढोल बाजे की धुन पर विजय नृत्य करते हुए। एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए। इस खुशी के दौर को बड़े हर्ष उल्लास के साथ में मनाया है।

4
3460 views