logo

होलसेलर एंड रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन का डीएम आफिस पर प्रदर्शन, गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे दवा व्यापारी

मेरठ। होलसेलर एंड रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहा आंदोलन अब धीरे-धीरे जिले के बाहर भी फैलने लगा है। शीघ्र ही संगठन के पदाधिकारी पश्चिम उत्तर प्रदेश की के अन्य जिलों के निमंत्रण पर भ्रमण कर सभाएं प्रारंभ करने जा रहे हैं।

आंदोलन की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए शनिवार को संगठन के पदाधिकारीयों ने डीएम आफिस पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें दवा कंपनियों के पहाड़ जैसे मुनाफे को कम कर दवाइयों की कीमतों को सस्ता करने का की मांग की है।

आंदोलनरत संस्था के संरक्षक गोपाल अग्रवाल ने कहा है कि दवाईयों को डाक्टर के क्लीनिक की कैद से बाहर निकाल कर सामान्य दवा की दुकानों तक उपलब्ध कराकर चैन लेंगे। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महासचिव घनश्याम मित्तल, उपाध्यक्ष गगन गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल आदि थे।

7
6044 views