दवा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल आईएमए पदाधिकारियों से मिला
मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मेरठ महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता व महामंत्री रजनीश कौशल के नेतृत्व में तथा मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन मेरठ महानगर के अध्यक्ष विनेश कुमार जैन के साथ शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ शाखा के पदाधिकारी के साथ मुलाकात की।
आपसी शिष्टाचार मुलाकात में आईएमए के सचिव डा0 तरुण गर्ग व पूर्व अध्यक्ष डा0 ऋषि भाटिया उपस्थित रहे।
वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मंडल में राजीव ग्रोवर, वीके सिंह, योगेंद्र प्रधान, सुनील अग्रवाल, सचिन गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।