logo

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 50 वां रैंक हासिल करने वाले अजय पूनिया का गांव बिचपड़ी में हुआ नागरिक अभिनन्दन

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ महेंद्र सिंह मलिक आईपीएस रिटायर्ड डीजीपी हरियाणा ने की शिरकत*

गोहाना 1 दिसम्बर । भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवचयनित अधिकारी अजय पूनिया का रविवार को उनके पैतृक गांव बिचपड़ी में भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया। गांव बिचपड़ी के सानिध्य में हुए सम्मान समारोह में इसी गांव के दामाद डॉ महेंद्र सिंह मलिक आईपीएस रिटायर्ड डीजीपी हरियाणा के अतिरिक्त अखिल हरियाणा सर्व जातिय पूनिया खाप के प्रतिनिधि भी पधारे। यूपीएससी की परीक्षा में अजय पूनिया ने 50 वां रैंक हासिल किया। उन्होंने बताया कि वे तीसरे प्रयास में यह रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं। बिचपड़ी गांव द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सुशीला कुमारी पंचायत समिति अध्यक्षा मुण्डलाना खण्ड व राजेश देवी सरपंच बिचपड़ी ने की। नवचयनित आईएएस अधिकारी अजय पूनिया इस समारोह में अपने माता-पिता सरोज पूनिया एवं जगदीश पुनिया, बड़े भाई अमित पुनिया व तीनों बहनों ,अन्य सम्मानित रिश्तेदारों व परिजनों सहित पहुंचे। यहां यह भी विदित है कि अजय पूनिया का परिवार फिलहाल रामनगर कालोनी गोहाना (जिला सोनीपत) में आबाद है। इस समारोह में हरियाणा के पूर्व डीजीपी डॉ महेंद्र सिंह मलिक अपनी जीवन संगिनी कृष्णा मलिक संग पधारे। कृष्णा मलिक इसी गांव से स्व. लखीराम पूनिया पूर्व आईपीएस अधिकारी की बेटी हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कृष्णा मलिक 2004 में लोकसभा संसदीय क्षेत्र सोनीपत से लोकदल की उम्मीदवार भी रह चुकी हैं। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हरियाणा में बिचपड़ी एक साक्षरता बाहुल्य गांव है। इस गांव ने देश व प्रदेश को कई आला अधिकारी दिए हैं । उन्होंने कहा कि अजय पूनिया युवा आयु में प्रशासनिक अधिकारी बने हैं , वे भविष्य में सर्वोच्च प्रशासनिक पद तक पहुंचेंगे एवं साथ ही अजय पूनिया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित ढेरों सारा आशीर्वाद भी दिया। इस समारोह में अखिल हरियाणा सर्व जातिय पूनिया खाप की तरफ़ से राममेहर पुनिया मकड़ौली व समस्त कार्यकारिणी रोहतक ने अजय पूनिया को शाल व पूनिया खाप का स्मृति चिन्ह तथा इनाम स्वरूप 11000 रूपये भेंट किये एवं आईएएस बनने की खुशी में भूरि-भूरि प्रशंसा की । उन्होंने पूनिया खाप की तरफ़ से डॉ महेंद्र सिंह मलिक को पूनिया गोत्र का दामाद होने के नाते पगड़ी पहनाई , शाल ओढ़ाकर शगुन के रूप में ग्यारह सौ रुपए , बहन कृष्णा मलिक को शाल व शगुन के तौर पर पांच सौ रुपए , अजय पूनिया की तीनों बहनों को शाल व पांच-पांच सौ रुपए भेंटकर ज़ोरदार स्वागत किया। उन्होंने अजय पूनिया के पिता जगदीश पुनिया को शाल व पगड़ी तथा माता सरोज पूनिया को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया। सोनीपत के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह पूनिया (समस्त कार्यकारिणी सहित) ने पूनिया-खाप जिला इकाई की तरफ से मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह मलिक व अजय पूनिया के पिता जगदीश पुनिया को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। हिसार से पूनिया खाप के संयोजक महीपाल पूनिया शास्त्री व जींद से जितेंद्र पूनिया छात्तर ने भी नवचयनित आईएएस अधिकारी को अखिल हरियाणा सर्व जातिय पूनिया खाप का स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस भव्य कार्यक्रम में दीनबंधु चौ. छोटूराम स्मारक समिति, शिक्षा स्वास्थ्य सेवा समिति एवं रामनगर कालोनी समिति गोहाना सहित अनेक संगठनों ने भी नवचयनित आईएएस अधिकारी अजय पूनिया को सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं सहित आशीर्वाद दिया। इसके अतिरिक्त बधाई-संदेश के माध्यम से अखिल हरियाणा सर्व जातिय पूनिया खाप के प्रमुख शमशेरसिंह पूनिया ने अजय पूनिया को भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तीर्ण करने पर बहुत-बहुत शाबाशी और तहदिल से आशीर्वाद दिया एवं प्रेरणा देते हुए कहा कि इमानदारी व निर्भीकता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। रोहतक से भारतीय अनुसूचित जाति-पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया ने अपने संदेश में हार्दिक बधाई दी एवं आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अजय पूनिया जनहित में हर जरूरत मंद की हरसंभव सहायता करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने बधाई संदेश में यह भी कहा कि पूनिया का अर्थ पुण्य का कार्य करने वाला होता इसलिए अजय पूनिया जनता के लिए सदैव जनहित में पुण्य के काम करते रहेंगे । अखिल हरियाणा सर्व जातिय पूनिया खाप के अन्य गणमान्य पदाधिकारियों में, करनाल से कार्यकारिणी सहित रामनिवास पूनिया, कैथल से सुभाष पूनिया भागल , झज्जर से कार्यकारिणी सहित धर्मवीर पुनिया व कार्यकारिणी सहित भिवानी से व्याख्याता हरेंद्र सिंह पूनिया भी पधारे एवं अजय पूनिया को मंगलकामनाओं सहित ढेरों सारा आशीर्वाद दिया। पूनिया खाप से अधिकारी-गणों में ध्यान सिंह पूनिया आईपीएस , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्स.ई.एन विरेन्द्र सिंह पूनिया , रिटायर्ड डी.एफ.ओ. जयपालसिंह पूनिया एवं रिटायर्ड एक्स.ई.एन. करणसिंह पूनिया ने इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में शिरकत कर मंच साझा किया तथा नवचयनित आईएएस अधिकारी अजय पूनिया को आशीर्वाद दिया। आयोजन समिति ने अखिल हरियाणा सर्व जातिय पूनिया खाप के उपाध्यक्ष करणसिंह पूनिया को पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। पूनिया खाप उपाध्यक्ष ने आयोजन समिति व समस्त बिचपड़ी वासियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।

16
4703 views