logo

ट्रक की साइड लगने से किन्नूओं से भरा टेंपो पलटा।

आज सुबह एक टेंपो अबोहर से किन्नु लेकर लुधियाना फ्रूट मंडी में आ रहा था। जब वह लुधियाना में बने फिरोजपुर रोड के नए पुल के ऊपर से गुजर रहा था तो होटल पार्क प्लाजा के सामने एक ट्रक ने उसे इतनी जोर से टक्कर लगाई के टेंपो पलट गया। जिस वजह से उसका सारे का सारा फल सड़क पर बिखर गया और टेंपो हादसा ग्रस्त हो गया।

भाग्य की बात इतनी रही की टेंपो में सवार लोगों को खरोंचे भी नहीं आई। उनका बचाव हो गया। हादसा होने के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक भाग लिया और टेंपो चालक वहां मदद की उम्मीद लगाए रो रहा था।

110
8538 views