logo

हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ आंशिक फेरबदल - बी एन तिवारी

ललित अग्रवाल ने राष्ट्रीय महामंत्री और मितेश पटेल ने संभाला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व
नई दिल्ली , अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आंशिक फेरबदल किया गया है । राष्ट्रीय महामंत्री पद का अभी तक दायित्व संभाल रहे राष्ट्रीय ममाहमंत्री गुजरात के मितेश पटेल को पदोन्नत कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व संभाल रहे राजस्थान के कलम का सिपाही नाम से विख्यात पत्रकार एवं हिन्दू पत्रकार रत्न सम्मान से सम्मानित ललित अग्रवाल को हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है!
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिभावान व्यक्ति किसी पद का मोहताज नहीं होता । यह उक्ति कलम का सिपाही ललित अग्रवाल पर पूर्णतया सिद्ध होती है । जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने गत दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आंशिक फेरबदल की अनुशंसा की थी ।
बी एन तिवारी के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कानपुर में आयोजित हिन्दू राष्ट्र निर्माण किन्नर सम्मेलन से नई दिल्ली लौटने के बाद अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों से फोन वार्ता में सार्थक चर्चा के बाद आंशिक फेरबदल का निर्णय लिया । निर्णय लेने से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मितेश पटेल और ललित अग्रवाल दोनो को विश्वास में लेने के बाद आंशिक परिवर्तन के निर्णय की सार्वजनिक घोषणा की ।
सनातन धर्म संस्कृति एवं साधु संतों के सेवाओं में सदैव अग्रसर रहने वाले हिंदू वीर योद्धा धर्म रक्षक ललित अग्रवाल ने बहुत ही कम समय में अपनी रणनीति और कार्यशैली से राष्ट्रीय शीर्ष पदाधिकारी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है !! अखिल भारत हिंदू महासभा में संत समुदाय से साधु संतों के साथ-साथ राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर हिंदू वीर जवानों को हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए संगठन से जोड़ते हुए मजबूती प्रदान कर संगठन के विस्तार में अपना योगदान देने के साथ साथ संगठन हितार्थ कार्य करते हुए !
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता मदनलाल गुप्ता व राष्ट्रीय प्रवक्ता बी.एन.तिवारी जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए महामंत्री पद पर पदोन्नत होने पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता ! वही व्यक्ति सफलता की बुलंदियों को छूता है ! जो अपने जीवन में कठिन परिश्रम करता है ! किसी भी नए काम को करने में असफलता का मुंह देखना पड़ता है, लेकिन यह सही मायने में असफलता नहीं बल्कि एक सीख होती है ! जो हमें बताती है कि हमने कहां पर गलती की और उसे गलती से नसीहत लेकर हम कड़ी मेहनत से धीरे-धीरे सफलता के पद पर आगे बढ़ते हैं और अपनी कामयाबी की नई इबारत लिखते हैं । राष्ट्रीय महामंत्री का जो उत्तरदायित्व उन्हे दिया गया है , उस उत्तरदायित्व का वो पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से निर्वहन करेंगे ।
राष्ट्रीय महामंत्री पद से पदोन्नत होकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने वाले मितेश पटेल ने कहा कि वो सदैव हिन्दू हितों पर समर्पित रहे हैं और भविष्य में पूर्ण समर्पण भावना के साथ अपने दायित्व से न्याय करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का नेतृत्व अनुकरणीय है और हम सभी सदैव उनके नेतृत्व से प्रेरणा लेते रहेंगे ।
जारी बयान मे हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौहान , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिंह , राष्ट्रीय मंत्री सविता नायडू , राष्ट्रीय मंत्री दीपक कनोजिया , राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेंद्र पाल सिंह , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा , हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी , हिन्दू किन्नर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां किन्नर सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने दोनो पदोन्नत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ।

46
10722 views