
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा कांग्रेस नेता सुलेख वाल्मीकि के निवास स्थान पहुची
पानीपत 28 नवम्बर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुलेख टॉक वाल्मीकि के सेक्टर 12 स्थित निवास स्थान पर अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्टीय महासचिव, काँग्रेस कार्यसमिति की सदस्य व छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी कुमारी शैलजा पानीपत हुड्डा सेक्टर 12 में सुलेख टांक के निवास पर पहुचने पर कुमारी शैलजा का ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं व फूलों की वर्षा के साथ गर्म जोशी से सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया गया ।
इस मौके पर पहुंची कुमारी शैलजा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अब बीजेपी का पाप का घड़ा भर चुका है भारतीय जनता पार्टी की समाप्ति जल्द होने वाली है
उन्होंने कहा कि जुमले बाज नेता जिस भी राज्य में गया वहां की भोली- भाली जनता को बहला-फुसला कर अपनी ओर करना चाहा लेकिन इस बार देश की जनता व राज्यों की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का अपना मूड बन चुकी है और कांग्रेस का समर्थन कर चुकी है जल्दी देश में एक नई क्रांति आएगी ओर केंद्र व राज्यो में कांग्रेस पार्टी को सत्ता सोपने का कार्य करेगी ।
शैलजा ने कहा देश की भोली भाली जनता को इस जुमलेबाज नेता ने बहला -फुसला कर अपनी और किया था लेकिन अब जनता जाग चुकी है जल्दी राज्यों के चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं अब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
महासचिव शैलजा ने कहा हाई कमान तय करेगा राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा मात्र कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है जहां पर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ा महत्व दिया जाता है
बीजेपी पार्टी बौखला चुकी है आए दिन देश के नेता राहुल गांधी पर किसी न किसी बात को लेकर केस दर्ज कर देती है इससे जाहिर होता है अब उनकी हार निश्चित है ।इससे पहले पानीपत टोल प्लाजा पहुचने पर नेता कांग्रेस ओमवीर सिंह पंवार, धर्मपाल गुप्ता, प्रेम सचदेवा, मोहकम छोक्कर, सुभाष तंवर, नरेश अत्री, मोहिक बुद्धिराजा आदि सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।
पानीपत पहुचने पर काग्रेस नेता संजय अग्रवाल के निवास स्थान पहुचकर उनकी माता के निधन पर कुमारी शैलजा ने अग्रवाल परिवार को अपनी शोक सवेदना प्रकट की ।
इस मौके पर सूरज गहलोत, बलराम,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमवीर सिंह पंवार ,धर्मपाल गुप्ता,प्रेम सचदेवा, रणधीर पन्नू ,धर्म सिंह ,करमचंद पूनम, प्रदीप राणा, मुकेश मित्तल, महिपाल सिंह, कुणाल छोक्कर, सरदार तेजिंदर मक्कड़, रविन्द्र अत्री, प्रियंका हुड्डा, गुलजार मलिक, जागलान, बाल्कन घणघस,राजबीर पोडिया, वरुण विज, राहुल आहुजा, राजेश बाली, नवीन टांक ,हरि सिंह पप्पू, अशोक चौधरी, कृष्णा सिंह नांदल ,, अजय बाल्मीकि, मुख्य रूप से काफ़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।