
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त व तीन अभियुक्ता गिरफ्तार, 800 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन अनुमानित कीमत हेरोईन 80 लाख रुपये व हेरोईन बिक्री के 60,000/- रुपये नगद बरामद-
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री आशीष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना पिपरी व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 28.11.2023 को समय सुबह लगभग 08.20 बजे रेलवे कॉलोनी ग्राउण्ड पिपरी से तीन अभियुक्त व तीन अभियुक्ता को 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये व हेरोईन बिक्री के 60,000/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-152/2023 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह हेरोईन लखनऊ से अभियुक्त मो0 शोऐब लेकर आया था जिसे हम आपस में बांटकर पास के गांवो व मोहल्लों में अधिक दामों पर बेचते हैं । यह कार्य हम लोग पहले भी कई बार किये हैं तथा पहले भी जेल जा चुके हैं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण (1) मो0 शोऐब पुत्र मो0 शकील निवासी मोहम्मदपुर, थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी उम्र लगभग 41 वर्ष (2) इस्तियाक अंसारी पुत्र स्व0 अरशद अली निवासी पूरब मोहाल थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष (3) रामबाबू पुत्र स्व0 बसंत लाल निवासी इन्द्रपूरी कॉलोनी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष (4) लता देवी पत्नी कुमार नायर निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष (5) चन्दा पत्नी पिन्टू निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष (6) पार्वती पत्नी दिलीप गुप्ता निवासिनी मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष।