
धारदार हतियार से युवक की हत्या कर शव को कॉलोनी में फेंका आरोपी फरार
पीथमपुर । औद्योगिक क्षेत्र के थाना बगदून सेक्टर 3 अंतर्गत बीती रात कंचन विहार कॉलोनी में भोला सोनी उम्र 44 वर्ष की धारदार हथियारों से अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को कॉलोनी में ही फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
धारदार हतियार से युवक की हत्या कर शव को कॉलोनी में फेंका आरोपी फरार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आ रहा है। मृतक भोला सोनी के सर और गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। देखने से मालूम होता है कि किसी धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने हमला किया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया। वहीं पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही हत्या के बाद शव कॉलोनी में मिलने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। वही पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक भोला सोनी पिता प्यारेलाल सोनी उम्र 44 वर्ष रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है जो पीथमपुर के सेक्टर 3 बगदून थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचन विहार कॉलोनी में अपना निजी मकान बनाकर रह रहा था और कंपनी में मजदूरी का कार्य करता था। वहीं पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।