गुरु नानक देव सभी के गुरु थे : प्रवीण जैन
पानीपत 26 नवंबर । रविवार को समाज सेवा संगठन की और से गुरु नानक देव जी के 554 प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर नगर कीर्तन के स्वागत में एस डी कॉलेज के साथ संगत के लिए लंगर लगाया गया समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा हर वर्ष की तरह गुरु नानक देव जी के 554 वे परकाश पर्व के उपलक्ष पर नगर कीर्तन के स्वागत में संगत के लिए लंगर लगाया जैन ने कहा गुरु नानक देव सभी के गुरु थे बहुत ही बड़े विद्वान व कवि थे समाज को नई दिशा देने वाले थे हम बहुत ही भाग्य शाली है जो गुरु नानक देव जी का 554 वा परकाश पर्व मना रहे हैं बहुत ही भाग्य शाली होते है वो लोग जो महा पुरुषो का परकास पर्व मनाते है गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन पटका पहना कर सम्मानित किया जैन ने नगर कीर्तन का स्वागत किया मौके पर प्रवीण जैन अंकित माटा राजिंदर जैन विकाश जैन विनोद ग्रोवर ललित सुरेश भव्य ग्रोवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे