100 मीटर U20 दौड़ में गोल्ड प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया
जूनियर नेशनल एथलेटिक्स, नाॅर्थ जोन की 34वीं चैंपियनशिप में हमारे साथी डा. वीरेंद्र जी के बेटे रोबिन खिंची ने जम्मू यूनिवर्सिटी स्टेडियम में 100 मीटर U20 दौड़ में गोल्ड प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। हमारे इस धावक का भाजपा कार्यालय, गोहाना पर मालाओं और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।