
ग्राम धवरकन में ग्राम प्रधान एस के पाठक ने शिक्षा को लेकर की एक बैठक
देवारिया,भाटपाररानी विकास खंड के ग्राम धवरकन में ग्राम प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ग्राम धवरकन के ग्राम प्रधान एस के पाठक ने शिक्षा को लेकर की एक बैठक। जिसमे श्री पाठक ने कहा कि जहाँ ग्रामीण छेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को चकचौन्ध दिखने वाले कान्वेंट में पढ़ा रहे है मैं उन अभिभावकों से कहना चाहूंगा कि वो अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाये। आप सभी बस अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में भेजें जबकि सारा बच्चों का खर्च सरकार वहन कर रही है । उनकी कापी किताब से लेकर बच्चों की फीस ,ड्रेस ,आदि हर चीज और भोजन का इंतजाम सरकार कर रही है। इसमें भी आपके बच्चे पढ़ेंगे तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।इसमे भी बच्चे पढ़लिखकर अपने देश प्रदेश का नाम एवं आपका नाम रोशन करेंगे।मैं आप सभी को बता देना चाहता हु की कान्वेंट स्कूलों में वही अध्यापक होते है जो कॉम्पटीशन बीट कर पाने में किन्ही कारण वश उनका सिलेक्शन नही हो पाता है। जबकि प्राथमिक विद्यालय में भी योग्य अधयापक गण मौजूद है जो आपके बच्चों को उच्च शिक्षा दे सकते है। श्री पाठक ने ये भी कहा कि मैं उन सरकारी अध्यपको से भी ये अपील करता हु की वो भी अपने बच्चों को कॉन्वेंट में न पढाके बल्कि सरकारी विद्यालय में पढ़ाये ताकी समाज में एक अच्छा संदेश जाए। इस बैठक में विनोद प्रसाद प्रधान अध्यापक बेल्थरा,पीयूष गुप्ता सहायक अध्यापक,श्रीमती आरती देवी शिक्षा मित्र बेल्थरा, चंदा,एवं और भी शिक्षक गण एव रशोइया मौजूद र