कोटा : पत्रकार रवि सामरिया ने मतदान कर दिया जागरूकता का संदेश*
कोटा। पत्रकार प्रेस परिषद के राजस्थान उपाध्यक्ष और मीडिया हाउस के प्रदेश प्रभारी रवि सामरिया ने शनिवार 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे मत केंद्र पहुंचकर मतदान दिया। इस अवसर पर सामरिया ने आम जन को अधिक से अधिक वोट करने की अपील भी की एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया, उन्होंने कोटा जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में चल रहे मत जागरूकता अभियान की सराहना की और बूथ व पोलिंग कर्मचारीयों का भी आभार व्यक्त किया।