logo

देवउठनी एकादशी पर्व पर तुलसी माता का विवाह हुआ संपन्न

बस्सी। क्षेत्र के दुधली सुजानपुरा बलराम गौशाला में देवउठनी एकादशी पर्व पर पंडित प्रहलाद दास महाराज के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके तुलसी माता का विवाह ठाकुर जी महाराज के साथ संपन्न कराया इस मौके पर ठाकुर जी महाराज की बारात बस्सी से बैंड बाजे के साथ रवाना हुई जो की दूधली सुजानपुरा बलराम गौशाला मंदिर में पहुंची इस मौके पर बैंड बाजे के साथ बाराती नाचते गाते हुए नजर आए और सुजानपुरा बलराम गौशाला में तुलसी माता के विवाह पर सोने चांदी के आइटम व कपड़े अन्य सामान दिए गए यह विवाह का कार्यक्रम दूधली सुजानपुरा बलराम गौशाला में संपन्न किया गया इस मौके पर आए हुए सभी बारातियों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया और सभी बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

8
5159 views