logo

पीड़ित की गुहार पर विद्युत सहायक अभियंता ने मौके का। मौका मुआयना किया। खंडार कस्बा निवासी मनोज कुमार शर्मा की पुश्त

पीड़ित की गुहार पर विद्युत सहायक अभियंता ने मौके का। मौका मुआयना किया।


खंडार कस्बा निवासी मनोज कुमार शर्मा की पुश्तैनी खातेदारी भूमि के बीचो बीच बिना अनुमति के विद्युत मंडल स्टाफ के द्वारा कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए। विद्युत पोल लगाए गए। जिससे मनोज कुमार शर्मा को खातेदारी की भूमि के कुछ भाग पर काश्तकारी करने में बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार विद्युत पोल से विद्युत लाइन टूट कर नीचे गिर जाने के कारण कई विद्युत संबंधी छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो गई। जिससे भय व्याप्त होकर काश्तकारी करनी पड़ रही है। आगामी दिनों में भी विद्युत संबंधी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। इसीलिए पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा एवं पालतू पशु एवं वन्य जीवों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। खंडार विद्युत मंडल सहायक अभियंता से अपील के माध्यम से सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित की गुहार पर कार्रवाई करते हुए। खंडार विद्युत मंडल सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर मौका स्थल का मौका मुआयना किया। पूरे हालातो का जायजा लेते हुए। खंडार विद्युत मंडल के कनिष्ठ अभियंता को पीड़ित की समस्या निस्तारण के लिए। आदेशित किया गया। कनिष्ठ अभियंता के आदेश के साथ में पीड़ित मनोज कुमार शर्मा को शीघ्र कार्रवाई करते हुए। भूमि के बीच से विद्युत पोल हटा करके भूमि की सीमा क्षेत्र पर लगा करके समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। जिससे पीड़िता को बड़ी राहत मिली है।

32
1762 views