logo

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार बोलेरो से 90 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद

(सोनभद्र) सीमावर्ती राज्यों में चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा अपने प्रभावी धरातलीय आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 22 नवम्बर 2023 को समय लगभग 14.25 बजे वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम रामपुर रपटा टोला के पास से एक अदद बोलेरो वाहन संख्य़ा- JH01R5111 से एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 90 किलो अवैध गांजा अनुमानित कीमत गांजा रु0-04 लाख 50 हजार) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0-51/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 22 नवम्बर 2023 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बिहार प्रांत से गांजा लेकर कहीं दूसरी जगह बेचने के लिए ले जाते है रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर रपटा टोला से एक अदद बोलेरो संख्या- JH01R5111 से बिहार से बेचने के लिए दूसरी जगह ले जा रहे थे एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को प्लास्टिक की तीन बोरियों में भरी छोटो बण्डलो में कुल 44 बण्डल 90 किलो अवैध गांजा अनुमानित कीमत गांजा रु0 04 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया। विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर तस्कर द्वारा बताया गया कि मै चालक हूँ मेरे मालिक जो गाड़ी में ही बैठे थे वही बताते है कि कहां जाना है दोनो लोगो द्वारा गाड़ी चलवाकर माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाया जाता है यह दोनो लोग काफी पहले से धन्धा करते है मुझे पहुचाने का 10 से 15 हजार रुपये एक चक्कर का देते है । हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-अमित कुमार साह उर्फ राजन पुत्र कन्हैया साह, निवासी ग्राम दहार, थाना अधौरा, जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 22 वर्ष । वांछित अभियुक्तगण -कविन्द्र यादव पुत्र शिवबचन यादव, निवासी ग्राम दिघार, थाना अधौरा, जनपद कैमूर भभुआ बिहार। शिवाधार यादव पुत्र दीनानाथ यादव, निवासी ग्राम कुरुआसोत, थाना अधौरा, जनपद कैमूर भभुआ बिहार। बरामदगी का विवरण- 90 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत चार लाख पचास हजार रुपये, एक अदद बोलेरो संख्या- JH01R5111 अनुमानित कीमत दस लाख रुपये। एक अदद मोबाइल फोन । गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण - प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय,हेड कांस्टेबल तबरेज खाँ, हेड कांस्टेबल गोबिन्द सिंह यादव, हेड कांस्टेबल चालक अमरनाथ सिंह, कांस्टेबल बब्बल सिंह यादव,कांस्टेबल अखिलेश यादव मौजूद रहे।

37
4507 views