logo

धूमधाम से मनाया गया आंवला नवमी

संस्कार ब्राह्मण महिला संगठन द्वारा आंवला नवमी के अवशर पर अस्सी स्थिति मुमुक्षु भवन में आंवला नवमी मनाई गई विधि विधान से आंवला वृक्ष की पूजा हुई साथ ही कथा सुना भजन कीर्तन कर सभी ने प्रसाद स्वरूप सभी ने पूजा के बाद भोजन ग्रहण किया इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर भारती मिश्रा ,सचिव वंदना दुबे ने मुमुक्षु के पंडित पुजारियों को 50 कंबल वितरित कर दक्षिणा दी गई इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे

13
14913 views
  
1 shares