
पीयूष शुक्ला का RAS पद पर चयन होने पर खंडार ब्लॉक क्षेत्र में खुशी की लहर
खंडार । 17 नवंबर 2023 को रात्रि में 12 बजे करीबन RAS प्रणाम घोषित हुआ। जिसमें खंडार कस्वा निवासी भूतपूर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला के पुत्र पीयूष शुक्ला का चयन हुआ। जिससे पीयूष शुक्ला के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। 18 नवंबर 2023 को सुबह प्रातः जैसे ही यह सूचना धीरे-धीरे खंडार कस्बे से लेकर खंडार ब्लॉक क्षेत्र के हर क्षेत्र में फैल गई। जैसे यह सूचना क्षेत्र में फैली तो सर्व समाज के लोगों में प्रसन्नता की लहर देखी गई। सर्व समाज के सामान्य एवं गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोगों ने फोन के माध्यम से पीयूष शुक्ला को शिक्षा के स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाइयां दी है। दूसरी ओर इस सूचना पर बधाई देने वालों की नरोत्तम शुक्ला के निवास स्थान पर बड़ी भारी स्थिति पर आवागमन होने लगा। खंडार ब्लॉक मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार शर्मा, अनु पाठक, अध्यापक दिनेश पाठक, अध्यापक महेश शर्मा आदि के द्वारा गले में पुष्पों की माला पहनाकर के सर पर राजस्थानी चुनरी का साफा बंधन करते हुए। शिक्षा के स्तर पर उत्कृष्ट कार्य में सफलता हासिल करने के उपलक्ष में एवं RAS के लिए चैन होने पर बधाई दी है। इस प्रकार से आज सुबह से ही बधाई देने के लिए। खंडार ब्लॉक क्षेत्र के सर्व समाज के ग्रामीणों की भीड़ का सैलाब नरोत्तम शुक्ला के निवास स्थान पर उमड़ रहा है।