logo

उप जिला मजिस्ट्रेट का आदेश भी खंडार तहसील मुख्यालय पर आकर के हुआ हवा

खंडार । उप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमी के हौसले बुलंद। अराजक तत्वों से संबंध रखने वाला एवं रूपए पैसे वाला दबंग अतिक्रमी की बर्बरता एवं उप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भी कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पर दोहरी मार।

खंडार उपखंड मुख्यालय की मुख्य रिपोर्ट इस प्रकार है।खंडार उपखंड मुख्यालय का स्थानीय निवासी मनोज कुमार शर्मा ने तहसील मुख्यालय के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड अपनी पुश्तैनी खातेदारी की भूमि के एक डेढ़ बीघा करीबन भाग से अतिक्रमी को बेदखल करने के लिए। खंडार तहसील मुख्यालय पर कई बार अपीलों के माध्यम से गुहार लगाई। यहां तक की अतिक्रर्मी से पूरी तरह से अपनी जान का खतरा भी अपीलों में दर्शाया गया। लेकिन उसके पश्चात भी खंडार तहसील मुख्यालय पर पीड़ित की ना कोई सुनवाई की गई। ना ही कोई कार्रवाई की गई। पीड़ित के पास में खंडार तहसील मुख्यालय एवं राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार भूमि के दस्तावेज होने के पश्चात भी कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता ने बड़ी मायूसी के साथ 3 अक्टूबर 2023 को खंडार उपखंड मुख्यालय पर उप जिला कलेक्टर (उप जिला मजिस्ट्रेट) के समक्ष अतिक्रमण मुद्दे को लेकर के अपील के माध्यम से गुहार लगाई। खंडार उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा कार्रवाई के लिए। तहसील मुख्यालय को आदेश जारी किए। लेकिन अफसोस पीड़ित के राजस्व सरकारी दस्तावेज एवं उप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को ना कारते हुए। 1 महीने के पश्चात भी अतिक्रमण मुद्दे पर एवं अतिक्रर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक की कई बार गुहार लगाने पर भी। 1 महीने के पश्चात भी तहसील मुख्यालय स्टाफ द्वारा अतिक्रमण क्षेत्र का मौका मायना तक भी नहीं किया गया है। यहां तक की पीड़ित ने अपील में अतिक्रमी से अपनी जान का पूरा खतरा दर्शाया है। लेकिन उसके पश्चात भी प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित की ना सुनवाई हो रही है। ना ही अतिक्रमण मुद्दे एवं अतिक्रमी पर कोई कार्रवाई हो रही है। जिसके प्रणाम स्वरूप अतिक्रमी के दिन पर दिन हौसले बुलंद होते हुए आ रहे हैं। जिससे पीड़ित की जान पर खतरा होने का पूरा अंदेशा बना हुआ है। इसीलिए पीड़ित ने भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार से अतिक्रमण मुद्दे पर कार्रवाई एवं अतिक्रमी से अपनी जान की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

50
17666 views