logo

त्रिपोलिया गोयल फुटबॉल कप पर बरनी का कब्जा

तेल्हाड़ा (नालन्दा)। त्रिपोलिया गोयल फुटबॉल टूर्नामेंट का 36 वाँ संस्करण का फाइनल मैच उच्च विद्यालय तेल्हाड़ा के खेल मैदान में सर्वोदय क्लब बरनी और फुटबॉल क्लब बाढ़ के बीच खेला गया।संघर्षपूर्ण मुकाबले में बरनी की टीम ने बाढ़ की टीम को 2-0 से हराकर त्रिपोलिया गोयल फुटबॉल कप पर कब्जा किया।हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी।हाफ टाइम के बाद बरनी की ओर से सद्दाम हुसैन ने 2 गोल करके अपनी टीम को विजयी दिलाइ।
दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल मैच का शुभारंभ इस्लामपुर के माननीय विधायक श्री राकेश कुमार रौशन के कर कमलों द्वारा किया गया।शुरुआत में माननीय विधायक जी को रथ के द्वारा पूरे मैदान का चक्कर लगाकर घुमाया गया जहाँ दर्शकों ने उनका तालियों से स्वागत और अभिनंदन किया। मैच के दौरान हीं नालन्दा के माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार जी ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर इस्लामपुर के माननीय विधायक श्री राकेश कुमार रौशन ,नालन्दा के माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार के अलावे कई गण्यमान्य लोगों ने श्री कुणाल बनर्जी के दिवंगत सुपुत्र स्व. त्रिपोलिया गोयल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।त्रिपोलिया गोयल के पुण्य तिथि के अवसर पर हीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को खेला जाता है।विजेता एवं उपविजेता टीम को इस्लामपुर के विधायक श्री राकेश कुमार रौशन ने शील्ड प्रदान किये साथ हीं दोनो टीमों के खिलाड़ियों को मैडल,प्रशस्ति पत्र और बैग देकर सम्मानित किया गया तथा सभी अतिथियों को मोमेंटो और शाल देकर स्वागत किया गया।बेस्ट डिसिप्लीन टीम का खिताब यूरेका क्लब बिहारशरीफ के कप्तान बिपिन बिहारी को दिया गया।
इस फाइनल मैच के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा श्री मती पिंकी कुमारी,जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिन्हा,बिहारशरीफ के पूर्व डिप्टी मेयर मो. नदीम जफ़र,नगर परिषद हिलसा के मुख्य पार्षद श्री धनंजय कुमार, तेल्हाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विद्युत कुमार,विद्या बिहार पब्लिक स्कूल तेल्हाड़ा के निदेशक श्री आशु रंजन कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार,महबूब अली खान,स्टेट रेफरी सह कोच कुणाल बनर्जी,राष्ट्रीय खिलाड़ी वैशाली गोयल और कल्याणी गोयल,कुणाल बनर्जी जी की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी बनर्जी,स्टेट रेफरी रामाश्रय प्रसाद उर्फ छोटी जी,पूर्व प्रधानाध्यापक सुजेन्द्र प्रसाद,निर्णायक उमेश प्रसाद,जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष यादव,केशोपुर मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार,एकंगरसराय उप प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार,समाज सेवी रंजीत चन्द्रवंशी,कबड्डी कोच अशोक कुमार,बालिका फुटबॉल कोच सूर्यदेव प्रसाद,स्टेट खिलाड़ी गुलरेज अंसारी, नीरज यादव,मोहम्मद चाँद,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा,कुमार एक्स रे के प्रोपराइटर दीपू कुमार,पूर्व सरपंच सुरेश प्रसाद,अनूप शर्मा,कुंदन कुमार,सुधीर गोप, उपेन्द्र गोप, कपूर यादव,रोहित कुमार सहींत हजारों लोग उपस्थित थे।फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका श्री रामबाबू ,लायंस मैन की भूमिका सन्नी कुमार और कुन्दन कुमार ने निभाई जबकि मैच की कॉमेंट्री कुणाल बनर्जी,विजय कुमार,लक्ष्मी प्रसाद और शशिकान्त कुमार वर्मा ने की।

0
4855 views