logo

हरियाणा रोडवेज की बसों का चक्का हुआ जाम

सफीदों। प्रदेश भर में हरियाणा रोडवेज की बसों का जाम रहा वही सफीदों में भी यही हाल देखने को मिला। बसों का चक्का जाम रहने का कारण ये है कि दीपावली के दिन बदमाशों द्वारा अंबाला में ड्राइवर राजबीर की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में बुधवार को सुबह हरियाणा रोडवेज सब डिपो सफीदों के कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। इस चक्का जाम व धरने की अगुवाई सब डिपो प्रधान जोगिंद्र ने की। इस चक्का जाम के बाद यहां से कोई सरकारी बस नहीं चली है और केवल किलोमीटर स्कीम वाली 2 बसें चलीं।

इसके अलावा प्राइवेट बसें लगातार चलती रहीं। इस चक्का जाम के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बस स्टैंड पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार याशविंद्र व डीएसपी आशीष कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

अपने संबोधन में प्रधान जोगिंद्र ने कहा कि दीपावली वाले दिन कुछ बदमाशों द्वारा अंबाला में ड्राइवर राजवीर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक चक्का जाम रहेगा। उन्होंने मांग रखी कि मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए।

36
16630 views
  
1 shares