logo

अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन मझौली ने देवसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी बंश मणि प्रसाद वर्मा को दिया समर्थन

सिंगरौली/ देवसर जिले के अमिलिया नार्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन ने आज मझौली में हुए कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी बंश मणि प्रसाद वर्मा के कार्यक्रम प्रस्तावित था जिसमें सभी युवा साथी श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री विद्यासागर बैंस एवम् संगठन संरक्षक श्री देवेन्द्र कुमार पाठक जी के समक्ष श्रमिक संघ के सदस्यों ने कांग्रेस विधायक प्रत्याशी के रूप में पूर्ण रूप से जिताने का समर्थन किया गया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्री वर्मा ने श्रमिक संघ एवम् सभी मजदूर विस्थापित हो रहे अन्याय व अस्थानी लोगो 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक श्री देवेन्द्र कुमार पाठक जी यूनियन के अध्यक्ष श्री विद्यासागर उपा अध्यक्ष लालकुमार बैंस सगठन सचिव जेपी बैंस सिवनारायन बैंस एवम् संगठन के सचिव लवलेश बैंस कार्यकारणी सदस्य तुलसी दास तिवारी अशोक कुमार नरेन्द्र सिंह एवं कई सक्रिय सदस्यों की उपस्थित रहे।

91
12084 views
  
1 shares