हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 10 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-सचिव ज्योति मित्तल
सोनीपत, 09 नवंबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 2 व 3 दिसंबर, 2023 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 2 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 3 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।बोर्ड सचिव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से 10 नवम्बर, 2023 (रात्रि 12:00 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हेल्पलाइन नंबर 9358767113 पर सम्पर्क कर सकते हैं।