
दुर्गा माता मन्दिर के दानपात्र से चोरी के मामले में 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी।थाना लालपुर पांडेयपुर अंतर्गत पांडेयपुर पुलिस चौंकी के पास स्थित दुर्गा माता मंदिर का दानपात्र तोड़कर नगद चोरी के सम्बंध में थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस द्वारा 3 अभियुक्त को नगद समेत औजार बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की गई।आपको बता दे कि दिनांक 02/11/23 को पांडेयपुर पुलिस चौंकी के पास दुर्गा मंदिर से दानपत्र तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था,इसकी सूचना मंदिर के पुजारी के थाने पर तहरीर दिए जिसे आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ,उसी क्रम में चोरी की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त राजा कुमार पुत्र किशन कुमार,अनिल कुमार पुत्र बिहारी चौधरी व हरेन्द्र बिन्द पुत्र भोला बिन्द निवासीगण कुनई थाना धनगाई जनपद भोजपुर आरा बिहार को 24 घंटे के अंदर एस.टी.पी. आजमगढ़ रोड के पीछे दुर्गा माता मन्दिर के बरामदे में पीछे से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का 2811/- रू0 नकद व पेंचकस व लोहे की छेनी बरामद किया गया।अभियुक्तगण ने पुलिस से पूछताछ करने पर बताया कि घूम फिर कर काम की तलाश करते हैं और मन्दिर के बरामदे में रहते थे,हम लोगों को कोई मजदूरी का काम नहीं मिला तोनआपस में योजना बनाये कि जब तक काम नहीं मिलता है तब तक चलो किसी मन्दिर में ही रखे दान पात्र से चोरी कर लेते हैं और उसी से हम लोग अपना खर्चा चलाते रहेंगे।हम लोग दिनांक 02.11.2023 को दोपहर में पाण्डेयपुर में स्थित दुर्गा माता मन्दिर के पास पहुँचे तो देखा कि मन्दिर का गेट खुला है और दान पात्र मन्दिर के गेट में बंधा हुआ था,हम लोग पेंचकस व लोहे की छेनी से दानपात्र को चाड़कर उसमें रखा हुआ पैसा चोरी कर लिया और उसी पैसे को हम लोग बैठकर आपस में बांट रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की गई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर,उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव,उ0नि0 ओम नारायण शुक्ल,हे0का0 हीरालाल यादव,का0 सुनील कुमार यादव,का0 उमेश कुमार,का0 बृजेश कुमार शामिल रहे।