logo

संतसार पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गभाना थाना के पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

अलीगढ(उप्र)

संतसार पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गभाना थाना के पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जी टी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर Run for Unity का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फूल अर्पित किया विद्यालय के प्रबंधक मयंक अग्रवाल व थाना इंचार्ज कुंवर पाल ने रैली को हरा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया का साथ में चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह तथा विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल के साथ चैयरमैन सुरेंद्र जिंदल व प्रधानाचार्य एस के झा ने किया साथ गभाना थाना के इंचार्ज ने कहा आज लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर इस रैली का आयोजन किया गया रैली में लगभग 140 बच्चों ने दौड़ लगाकर नारा लगाया और समाज में एकता दिवस का संदेश पहुंचाया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के झा ने बताया कि आज लोहपुरुष सरदार पटेल ने भारत को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का लोहपुरुष नाम क्यों पड़ा साथ में सभी अधिकारियों को राधा कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, बी एल गुप्ता,गीता मित्तल,नेहा सिंह, गौरव चौधरी , पारस वार्ष्णेय,हरिओम शर्मा, गगन वार्ष्णेय,रेखा चौधरी, प्रवीन सिंह, साजिया, गुंजन पवार, उमर इकबाल,अल्पी अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, भानेंद सिंह, आदि अध्यापक गण मौजूद रहे l

25
16163 views
  
1 shares