logo

गुजरात प्रदेश महेश्वरी मेघवाल समाज की पहली कार्यकारिणी बैठक कल गांधीनगर के यूथ हॉस्टल में आयोजित की गई।

गुजरात प्रदेश महेश्वरी मेघवाल समाज की पहली कार्यकारिणी बैठक कल गांधीनगर के यूथ हॉस्टल में आयोजित की गई।
इस बैठक में जिलेवार प्रतिनिधि उपस्थित रहे थे, नई कार्यकारी समिति के गठन और गांधीनगर जिले में शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए टोकन दर भूमि के प्रावधान पर चर्चा की गई।
नियुक्ति पत्र शीघ्र ही आयोजित होने वाली प्रदेश महेश्वरी समाज की साधारण सभा की बैठक में दिया जायेगा तथा इस बैठक का स्थान एवं तिथि की घोषणा की जायेगी।
इस बैठक में प्रदेश महासचिव विनीत महेश्वरी अहमदाबाद, पूनम धेला राजकोट, सुरेशभाई मातंग जामनगर, किशोरभाई गचा और जिगरभाई गांधीनगर, रमेशभाई थोटिया अहमदाबाद, जीवनभाई दोरू वाडज अहमदाबाद, कानाभाई विजोडा देवभूमि द्वारका, पुजा भाई दनिचा भिलोडा, रमेश भाई फुलिया डेमोई, प्रवीण मातंग थानगढ़ , अशोकभाई धेला, करसन भाई दनिचा, राजू भाई दफड़ा,श्री मति वालुबेन धेडा,श्री मति आशाबेन फफल, श्री मति नानूबेन धुवा सहित के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।

44
15692 views
  
2 shares