logo

Allen' s टैलेंट इनकरेजमेंट एग्जाम ए. पी.गर्ग पब्लिक स्कूल में आयोजित।

Allen's टैलेंट इनकरेजमेंट एग्जाम ए. पी.गर्ग पब्लिक स्कूल में आयोजित।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखोदा स्थित ए. पी.गर्ग पब्लिक स्कूल में रविवार को Allen's टैलेंट इनकरेजमेंट एग्जाम आयोजित किया गया। एलन एक कोचिंग सेंटर के रूप में इंजीनियर, ईईटी, जेइइ, नीट, सेट सेट, एक्ट व मेडिकल एंटरटेंस की तैयार करवाता है।

इस परीक्षा में कक्षा 5वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान 519 में से 498 विद्यार्थी उपस्थित रहे। खरखौदा क्षेत्र के अन्य पब्लिक विद्यालयों से भी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्न पत्र में कुल 80 प्रश्न पूछे गए जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री , बायोलॉजी, मैथमेटिक्स व मेंटल एबिलिटी के प्रश्न पूछे गए।

इस टेस्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की मेंटल एबिलिटी व रीजनिंग को बढ़ावा देना था। इस परीक्षा के आधार पर एलन पूरे भारत में 4750 कुल पुरस्कार वितरण करेगा। जिसमें से सवा सौ करोड़ के नकद पुरस्कार व दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को 250 करोड़ रुपए का वजीफा प्रदान करेगा।

यह टेस्ट पूरे भारत में 29 अक्टूबर व 5 नवंबर को आयोजित किया जा रहे हैं।
विद्यालय में 11 अक्टूबर को आकाश (Byju) का एग्जाम भी आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया यह एक टैलेंट हंट एग्जाम था। जोकि विद्यार्थियों को 100% स्कॉलर शिप, कैश अवार्ड्स , सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिकेशन एंड 5 डे ऑल एक्सपेंस पैड ट्रिप फॉर स्टूडेंट नेशनल साइंस एक्सपीडिशन देता है।

इस टेस्ट का उद्देश्य भी बच्चों की साइंस व संबंधित विषयों के प्रति बच्चों की रुचि को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर इन प्रतियोगिताओं प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

1152
53473 views
  
1 shares