
सरस्वती विद्या मंदिर में अर्धवार्षिक परीक्षाफल वितरित
श्री बंशीधर नगर,19अक्टूबर 2023
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में वंदना सभा में प्रधानाचार्य जी रविकांत पाठक द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल वितरित किया गया। वंदना सभा में कक्षा में आए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान वाले भैया-बहनों को प्रधानाचार्य द्वारा रिपोर्ट कार्ड दिया गया।प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाफल और ज्यादा उत्कृष्ट हो इसके लिए भैया-बहनों को कठिन व लगातार परिश्रम करनी चाहिए। मध्यावकाश के बाद खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एलकेजी से दशम तक के भैया-बहन भाग लिए प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कबड्डी,बाधा दौड़, चम्मच गोली रेस, गुब्बारा फुलाव प्रतियोगिता हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रविकांत पाठक,आचार्य कौशलेंद्र झा, नंदलाल पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, पिंटू कुमार सिंह, अविनाश कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, नीरज कुमार सिंह, विवेक कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार दुबे, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, प्रसून कुमार, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, प्रियंवदा, सलोनी कुमारी, रेनू पाठक, और नेहा कुमारी आदि की मुख्य भूमिका रही संपूर्ण कार्यक्रम का मॉनिटरिंग प्रधानाचार्य रविकांत पाठक द्वारा किया गया।