
Illegal liquor and Drugs: अवैध देशी शराब, गांजा सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आज कोटा शहर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब के 505 पव्वे व 310 ग्राम गांजा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1 फरार स्थाई वारंटी व शांतिभंग में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। विज्ञाननगर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 336 पव्वे अवैध देशी शराब व 310 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। साथ ही 5 साल से फरार एक स्थाई वारंटी व 11 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कौशल्या गालव ने बताया कि विज्ञाननगर इंद्रा कॉलोनी पुराने थाना के पास निवासी फकीरचंद उर्फ फकीरा वाल्मिकी (40) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 336 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की है। इसी तरह गोबरिया बावड़ी निवासी रवि कुमार जागा (27) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 310 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। इसके अलावा 5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विज्ञाननगर क्षेत्र के संजयनगर हाल निवास छत्रपुरा तालाब निवासी गणेशलाल उर्फ गुन्नू मीणा (30) को गिरफ्तार करने के साथ ही 11 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर 151 में पाबंद करवाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि कुमार के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 10 व फकीरचंद के खिलाफ 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
इधर, नांता थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इलाका गश्त के दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि एक युवक आवासीय योजना के अंदर चौराहा पर खड़ा है और उसके पास अवैध शराब है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को डिटेन कर तलाशी ली तो उसके पास 169 पव्वे अवैध देशी सादा शराब के मिले। पुलिस ने देशी शराब जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के टिच्या टोल बिजोलिया कलां हाल मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना निवासी राहुल सिंह (19) को एक्साईज एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में शहर के विभिन्न थानों में 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।